Aaj ka Rashifal: आज शुक्रवार, 03 नवंबर 2023 को कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि है. आज पुनर्वसु नक्षत्र और सिद्ध योग है. वहीं चंद्रमा मिथुन राशि में मौजूद रहेंगे. साथ ही आज शुक्र ग्रह कन्या राशि में प्रवेश करेंगे. ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति बता रही है कि, आज सिंह राशि वालों का मन प्रसन्न रहने वाला है. वहीं धनु राशि वालों को किसी पुरानी परेशानी से छुटकारा मिलेगा. एस्ट्रोलॉजर डॉ. अनीष व्यास से आइये जानते हैं आज शुक्रवार, 03 नवंबर का दिन (Rashifal) मेष से लेकर मीन सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा.
मेष राशि (Aries): आपका दिन बेहद खुशहाल रहने वाला है. आप संयम से काम लें, तो अच्छा लाभ मिलेगा. किसी कीमती वस्तु की खरीददारी करेंगे, जिससे धन लाभ होगा. दूसरों के बीच में आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी. नए दोस्त मिलेंगे जिनसे मिलकर पुरानी यादें ताजा होंगी. राजनीति से जुड़े लोग आज किसी सभा में जाएंगे. आज आपका मूड भी अच्छा रहने वाला है.
वृष राशि (Taurus): आपका दिन आज जीवन में एक नई दिशा लेकर आएगा. फुटबॉल के खिलाडियों को आज अपने कोच से कुछ नया सीखने को मिलेगा. आपका दिन खुशनुमा रहने वाला है. किसी महिला से सहयोग मिलेगा. बड़े बुजुर्गों का दिन अच्छा रहेगा. किसी अपरिचित व्यक्ति से मुलाकात होगी. चिंतन की अधिकता रहेगी, इसलिए फालतू की चिंता करने से बचें. टाइल्स का बिजनेस कर रहे लोगों को अधिक लाभ मिलेगा.
मिथुन राशि (Gemini): आज आपका दिन एक खुशनुमा पल लेकर आएगा. आज अपने घर में किसी मांगलिक कार्यक्रम को करेंगे. घर से निकलते वक्त दही खा कर निकलें, जिससे आपका पूरा दिन खुशनुमा बना रहेगा. अपने मित्रों से किसी काम के बारे में सही सलाह ले सकते हैं. आप अपने कामों और अपने जीवन के बीच में बैलेंस बनाए रखेंगे. सिंचाई अधिकारी पिछले दिनों के रुके काम को आज पूरा कर लेंगे.
कर्क राशि (Cancer): आज अपने दिन की शुरुआत योगाभ्यास से करेंगे, क्योंकि योग करने से हमारा शरीर स्वस्थ और निरोग रहता है. मेडिकल छात्रों की आज प्रैक्टिकल परीक्षा होगी. नया वाहन खरीदने का योग बन रहा है. व्यापार में किसी अनजान व्यक्ति की राय नही लें. अपनी सूझ-बूझ से आप अच्छा लाभ कमाएंगे. अपने परिवार की खुशहाली के लिए आप अच्छे से अच्छा उपाय करेंगे.
सिंह राशि (Leo): आपका दिन लाभदायक रहने वाला है. मन बेहद प्रसन्न रहेगा. किसी नए बिजनेस की शुरुआत करेंगे. दोस्तों का सहयोग मिलेगा. अपने वाणी की कठोरता को त्याग कर उन्नति करें. आपकी शोहरत में वृद्धि होगी. आप नई दिशा में काम करेंगे. धीरे-धीरे आप प्रगति करेंगे. आप अपने देश की सेवा में अच्छा योगदन देंगे. शेयर मार्केटिंग से दूर रहना होगा, जिससे आपको किसी भी धन की हानि न हो.
कन्या राशि (Virgo): आपका दिन सामान्य रहने वाला है. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे लोगो की मेहनत रंग लाएगी. आज आप स्कूल में बच्चों की पेरेंट्स मीटिंग्स में जाएंगे. सिंगर्स का गाना आज काफी लोगों का पसंद आएगा, जिससे उसकी खुशियां बढ़ेगी. धर्म से जुड़े विषयों पर आपको कोई निर्णय लेना पड़ेगा. धार्मिक कार्य करेंगे. बच्चों के साथ कोई ट्रिप प्लान करेंगे. पारिवारिक प्रेम मिलेगा. संतान पक्ष से सुख मिलेगा.
तुला राशि (Libra): आपका दिन उत्साह से भरा रहने वाला है. आपको किसी नई जॉब का इंटरव्यू भी देना होगा. नई जॉब शुरू करने का आज अच्छा दिन है. अध्यापन के क्षेत्र में आज सम्मान मिलेगा. आपको आपके काम के लिए अच्छी रेटिंग मिलेगी. ऑफिस में आपके हार्ड वर्क की तारीफ होगी. पूरी निष्ठा से काम करेंगे. छात्रों का परीक्षाफल अच्छा रहने वाला है. आपका आत्मविश्वास अच्छा बना रहेगा. आप दोस्तों के साथ पार्टी करेंगे.
वृश्चिक राशि (Scorpio): आपका दिन आपके परिवार के लिए नई खुशियां लाने वाला है. आज ऑफिस में अपने काम पर फोकस करें. आज आपके किसी पुराने मित्र से मुलाकात होगी. नए कार्यों की शुरुआत करेंगे और आगे बढ़ते जाएंगे. आप अपने जीवन में निश्चित बैलेंस बनाए रखेंगे. भौतिक सुख-सुविधाओं की कमी के बावजूद भी आपका परफॉरमेंस अच्छा रहेगा. आप के घर के छोटे बच्चे किसी जरूरतमंद की मदद करने का अवसर पाएंगे.
धनु राशि ( Sagittarius): आपका दिन कुछ नया सिखाने वाला है. किसी पुरानी समस्या से छुटकारा मिलेगा. आपसी विवादों में विजय मिलेगी. आप दिन- प्रतिदिन उनत्ति करेंगे. सरकारी अधिकारियो को सम्मान मिलेगा. मित्रों के साथ ट्रिप पर जाने का प्लान करेंगे. घरेलू सुख और दाम्पत्य जीवन का सुख अनुकूल रहेगा. समाज आपके कामो की तारीफ करेगा. किसी हिल स्टेशन पर घूमने जाने का प्लान कैंसिल होने की सम्भावना है.
मकर राशि (Capricorn): आपका दिन एक सुनहरा पल लेकर आएगा. नकारात्मक विचारों से दूरी बनाकर रखना होगा. उधार लेन-देन से आपको आज बचना होगा. आप किसी काम को नए तरीके से करने की सोच सकते है और अच्छा करने का प्रयास करेंगे. आप कार चलाना सीखेंगे. वर्क फ्रॉम होम कर रहे लोगों का काम अच्छा चलेगा. आज आपका कोई पुराना मित्र गांव से अचानक आपसे मिलने आ सकता है. फिजूल खर्चो पर आपको रोक लगाने की जरुरत है. आपकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी.
कुम्भ राशि (Aquarius): आपकी दिनचर्या अच्छी रहने वाली है. कारोबार के क्षेत्र में किए गये प्रयास सफल होंगे और लाभ भी होगा. आप अपने आपमें आत्मविश्वास को बढ़ाएंगे. आप बड़ी से बड़ी समस्या को सावधानीपूर्वक सुलझा लेंगे. आज आपका समय मौज-मस्ती में बीतेगा और समाज में आपकी अच्छी पहचान बनेगी. सरकारी जॉब की तैयारी कर रहे छात्रों को अच्छा परिणाम मिलेगा. कोई नया लघु उद्योग स्टार्ट करेंगे, जिससे आपको अधिक से अधिक लाभ हो.
मीन राशि (Pisces): आपका दिन लाभदायक रहेगा. काम के प्रति आपकी मेहनत से ऑफिस में आपका स्तर ऊंचा होगा. परिवार के साथ ट्रिप पर जाने का प्लान कैंसिल होने की सम्भावना है. छात्रों कों अपनी पढ़ाई पर ध्यान देने की आवश्यकता है. धार्मिक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी. आपके माता-पिता आपके भविष्य के बारे में बात करेंगे जिससे आप सफल हों. यह महीना आपके लिए अनुकूल रहेगा. दिखावे के लिए धन व्यय न करें. आपके अच्छे कामों की प्रशंसा होगी. आज अपने ईगो को छोड़कर दूसरो की सलाह पर भी काम करने की जरूरत है.