
भोपाल | संवाददाता
सावन मास के पावन अवसर पर राजधानी भोपाल में आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत माहौल देखने को मिल रहा है। गौलोक धाम पीठाधीश्वर स्वामी अरुणानंद गिरि जी महाराज के पावन सानिध्य में उत्सव मैरिज गार्डन, होशंगाबाद रोड पर सावन मास महोत्सव एवं रुद्र महायज्ञ का भव्य आयोजन प्रारंभ हुआ है।
इस विशेष आयोजन का प्रमुख आकर्षण 11 लाख पार्थिव शिवलिंगों का निर्माण है, जिसमें प्रत्येक दिवस सवा लाख पार्थिव शिवलिंगों का निर्माण श्रद्धालुओं एवं साधकों के सहयोग से किया जा रहा है। यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र बना है, बल्कि इसमें भाग लेने के लिए दूर-दूर से भक्तजन भोपाल पहुंच रहे हैं।

रुद्र महायज्ञ के अंतर्गत प्रतिदिन वैदिक मंत्रोच्चार, रुद्राभिषेक, शिव स्तुति, और भजन-कीर्तन का आयोजन हो रहा है। स्वामी अरुणानंद गिरि जी महाराज प्रतिदिन प्रवचन के माध्यम से शिव भक्ति, जीवन में साधना के महत्व और धर्म के व्यावहारिक स्वरूप पर आध्यात्मिक मार्गदर्शन दे रहे हैं।
गौलोक धाम सेवा समिति द्वारा आयोजित इस महायज्ञ में श्रद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ की गई हैं। आयोजन समिति ने भक्तजनों से अनुरोध किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पधारकर इस दुर्लभ अवसर का लाभ लें और श्रावण मास में पुण्य लाभ अर्जित करें।

हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज रहे आयोजन स्थल पर शिव भक्तों का उत्साह और श्रद्धा देखते ही बनती है। यह आयोजन आगामी श्रावण पूर्णिमा तक जारी रहेगा।