Narmadapuram News : मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत केसला में 499 जोड़ों का होगा विवाह

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत सामुहिक विवाह सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन खेल मैदान सहेली के प्रागंण 8 मार्च 2025 में किया जा रहा है।  इसमें 499 नव युगल जोड़े दांपत्य सूत्र में बंधेंगे। विवाहित जोड़ो को 49000 की राशि के चेक वितरित किए जायेंगे। विशेष तौर पर यह उल्लेखनीय है कि यह योजना पूर्णता निशुल्क है। इसमें किसी भी प्रकार की धनराशि किसी को भी देने की आवश्यकता नहीं है


मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार जनपद पंचायत केसला के तत्वाधान में दिनांक 08 मार्च 2025 दिन शनिवार को प्रातः 11.00 बजे मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत सामुहिक विवाह सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन खेल मैदान सहेली के प्रागंण में किया जा रहा है।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  डी-डी- उइके माननीय राज्यमंत्री जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार, कार्यक्रम की अध्यक्ष दर्शन सिंह चौधरी सांसद होशंगाबाद नरसिंहपुर क्षेत्र, विशेष अतिथि श्रीमति माया नारोलिया सांसद राज्यसभा,  प्रेमशंकर वर्मा  विधायक सिवनीमालवा,  विजयपाल सिंह ठाकुर विधायक सोहागपुर, श्रीमति राधा सुधीर पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष,  गंगाराम कलमे अध्यक्ष जनपद पंचायत केसला, श्रीमती सीमा कास्दे जिला पंचायत सदस्य, श्रीमती ज्योत्सना पटेल जिला पंचायत सदस्य, श्रीमति अर्चना मेहतो  उपाध्यक्ष जनपद पंचायत केसला, समस्त जनपद सदस्य एवं सरपंचगण जनपद पंचायत केसला की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न होगा।

जिसमें आयोजन संस्था द्वारा वधु को साड़ी, चुनरी, मुकुट (बिछिया 04 पायल 01 जोड़ी 01 मंगल सूत्र) सभी आर्टीफिशियल पूजा के लिए एक थाली गिलास, 01 नग दिवाल घड़ी एवं 49 हजार रूप्ये का चैक एवं वर को गमछा, साफा, वरमाला एवं विवाह प्रमाण पत्र के साथ एक जोड़े को एक पौधा किया जावेगा।

जनपद पंचायत सीईओ एस सी अग्रवाल ने बताया कि सामुहिक विवाह सम्मेलन में 499 जोड़ो का विवाह होना है, जिसमें 430 आदिवासी जोड़ो का आदिवासी रीति रिवाज से विवाह सम्पन्न कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!