चेन्नई | स्पोर्ट्स डेस्क : चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर एमएस धोनी ने आईपीएल 2026 से पहले अभ्यास शुरू कर दिया है। सीएसके के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धोनी के अभ्यास सत्र की लगातार वीडियो साझा की जा रही हैं, जिसे देखकर फैंस एक बार फिर माही को मैदान पर देखने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं।
धोनी साल में केवल एक बार आईपीएल के दौरान ही प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलते हैं, ऐसे में उनके हर अभ्यास सत्र पर फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञों की पैनी नजर रहती है। इसी बीच सामने आए एक वीडियो ने फैंस के बीच चर्चा का विषय बना दिया है।
डिफेंसिव अंदाज में दिखे माही
आमतौर पर टी20 और आईपीएल जैसे फॉर्मेट में बल्लेबाज नेट्स में बड़े शॉट्स—चौके और छक्के—लगाने का अभ्यास करते नजर आते हैं। लेकिन धोनी इस बार बिल्कुल अलग अंदाज में अभ्यास करते दिखाई दिए। वीडियो में माही पैड्स पहनकर, बिना हेलमेट लगाए नेट्स में बेहद डिफेंसिव बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं। यही नहीं, एक यूजर ने यह भी दावा किया कि धोनी लाल गेंद से अभ्यास कर रहे हैं। इस बात ने फैंस के बीच तरह-तरह के कयासों को जन्म दे दिया।
फैंस की प्रतिक्रियाएं
वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा,
“धोनी को पता है कि वह टी20 में टेस्ट मैच खेलने वाले हैं, इसलिए लाल गेंद से तैयारी कर रहे हैं।”
हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है कि धोनी वाकई लाल गेंद से ही अभ्यास कर रहे थे या नहीं। बावजूद इसके, माही के अभ्यास के इस अनोखे अंदाज ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं।
A treat, every time he bats 🥳✨
Superfans, you know what time it is 🔜🦁#WhistlePodu
🎥 : Jharkhand cricket association pic.twitter.com/VY6okLqVVC— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) January 26, 2026
Why put in so much effort just to face 2–3 deliveries?
— Faceless Fury (@FacelessFury25) January 26, 2026
Bro knows that im gonna play T20 into test matches so playing with red ball already 😂🤦🏻♂️💀
— Raghav Vashi (@vashi_raghav) January 27, 2026
Stil Dhoni Saab ets also doing dot balls ha 🤣🤣
— Shekhar Reddy (@Shekharreddy984) January 26, 2026
Idhar bhi tuk tuk. Abb to chakka mar de buddhe
— Sourav 🐼 (@travel_food_fcb) January 27, 2026
आईपीएल 2025 में ऐसा रहा था प्रदर्शन
अगर पिछले सीजन की बात करें तो आईपीएल 2025 में एमएस धोनी ने 14 मुकाबले खेले थे। इनमें 13 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 24.50 की औसत और 135.17 के स्ट्राइक रेट से कुल 196 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और 12 छक्के देखने को मिले थे। वहीं उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 30* रन रहा था।
फैंस को फिर उम्मीद
आईपीएल 2026 से पहले धोनी का यह अभ्यास यह संकेत देता है कि वह एक बार फिर पूरी तैयारी के साथ मैदान पर उतरने की योजना बना रहे हैं। चाहे अंदाज बदला हुआ हो या अभ्यास का तरीका, माही की मौजूदगी ही आईपीएल को खास बना देती है—और फैंस को इस बार भी उनसे बड़ी उम्मीदें हैं।