बॉर्डर 2 से बॉक्स ऑफिस पर धमाका, 4 दिन में 180 करोड़ की कमाई; जानिए सुपरस्टार सनी देओल की पूरी लाइफस्टाइल और सफर

एंटरटेनमेंट डेस्क : बॉलीवुड के एक्शन सुपरस्टार सनी देओल एक बार फिर बड़े पर्दे पर तहलका मचा रहे हैं। इन दिनों वह अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म में सनी देओल के दमदार एक्शन अवतार को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है, जिसका सीधा असर बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिल रहा है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘बॉर्डर 2’ ने महज 4 दिनों में 180 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर ली है। फिल्म ने रिलीज़ के साथ ही कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है और बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से जमी हुई है।

एक्शन अवतार में फिर छाए सनी

सनी देओल को उनके गुस्सैल और देशभक्ति से भरे एक्शन रोल्स के लिए जाना जाता है। ‘बॉर्डर 2’ में भी उन्होंने अपने इसी अंदाज से दर्शकों के दिल जीत लिए हैं। फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है और सिनेमाघरों में भारी भीड़ उमड़ रही है।

इस फिल्म से किया था बॉलीवुड डेब्यू

सनी देओल ने साल 1983 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘बेताब’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में उनके साथ अमृता सिंह नजर आई थीं। ‘बेताब’ सुपरहिट साबित हुई और यहीं से सनी देओल रातों-रात स्टार बन गए।

हिट फिल्मों की लंबी लिस्ट

अपने लंबे करियर में सनी देओल ने एक से बढ़कर एक यादगार फिल्में दी हैं, जिनमें प्रमुख हैं—
सनी, मंजिल मंजिल, सुल्तान, डकैत, राम अवतार, यतीम, वर्दी, त्रिदेव, चालबाज, घायल, डर, जिद्दी, घातक, बॉर्डर, फर्ज, गदर जैसी सुपरहिट फिल्में। इन फिल्मों के जरिए सनी देओल ने एक्शन और इमोशन दोनों में अपनी अलग पहचान बनाई। पिछली बार सनी देओल को फिल्म ‘जाट’ में देखा गया था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था।

सनी देओल की पर्सनल लाइफ

सनी देओल का जन्म 19 अक्टूबर 1957 को हुआ था। वह 68 वर्ष के हैं। उनके पिता दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र और माता प्रकाश कौर हैं। नवंबर 2025 में धर्मेंद्र के निधन के बाद यह परिवार के लिए बेहद भावुक समय रहा।

सनी देओल ने पूजा देओल से शादी की है, जो एंगलो-इंडियन फैमिली से ताल्लुक रखती हैं। सनी और पूजा के दो बेटे हैं—करण देओल और राजवीर देओल। पूजा देओल ने सनी देओल की हिट फिल्म ‘यमला पागल दीवाना 2’ की कहानी भी लिखी थी।

सनी देओल की नेटवर्थ

न्यूज़ 24 की रिपोर्ट के अनुसार, सनी देओल की कुल नेटवर्थ करीब 130 करोड़ रुपये है। वह फिल्मों, ब्रांड एंडोर्समेंट, कमर्शियल प्रोजेक्ट्स और राजनीतिक कार्यों से अच्छी कमाई करते हैं। मुंबई के विले पार्ले में उनका करीब 6 करोड़ रुपये का बंगला है, जबकि ओशीवारा में 2 करोड़ रुपये का अपार्टमेंट भी उनके नाम है।

अपकमिंग फिल्मों में आएंगे नजर

वर्कफ्रंट की बात करें तो सनी देओल आने वाले समय में कई बड़ी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। इनमें शामिल हैं—
‘गबरू’, ‘लाहौर 1947’, ‘रामायण: पार्ट 1’ और ‘रामायण: पार्ट 2’

फैंस को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में सनी देओल एक बार फिर अपने दमदार एक्शन से भरे किरदारों से बॉक्स ऑफिस पर राज करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!