सुनील शेट्टी ने ठुकराया 40 करोड़ का तंबाकू ऐड, बोले– ‘बच्चों की विरासत पर दाग नहीं लगाना’

मुंबई। पिछले कुछ वर्षों में शाहरुख खान से लेकर अजय देवगन तक कई बड़े बॉलीवुड सितारे भारी-भरकम रकम के बदले तंबाकू ब्रांड्स का प्रचार करते नज़र आए हैं। हालांकि, ऐसे विज्ञापनों को लेकर इन सितारों को सोशल मीडिया पर कड़ी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा है। इसी बीच अभिनेता सुनील शेट्टी का एक पुराना फैसला एक बार फिर चर्चा में है, जब उन्होंने 40 करोड़ रुपये के तंबाकू एंडोर्समेंट को साफ़ तौर पर ठुकरा दिया था।

इस बात का खुलासा खुद सुनील शेट्टी ने एक इंटरव्यू में किया है।

‘मेरी सेहत ही मेरी पहचान है’

पीपिंग मून से बातचीत में सुनील शेट्टी ने बताया कि उन्हें तंबाकू ब्रांड के विज्ञापन के लिए 40 करोड़ रुपये का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने बिना किसी हिचक के इसे मना कर दिया। सुनील ने कहा,

“मैं जो कुछ भी हूं, अपनी सेहत की वजह से हूं। यही शरीर मुझे फिल्म इंडस्ट्री तक लाया। अगर मैं इसे पूजा की तरह नहीं मानूंगा, तो मैं खुद के साथ अन्याय करूंगा।”

उन्होंने आगे कहा कि वह यह भी सोचते हैं कि वह अपने बच्चों के लिए कैसी विरासत छोड़कर जाना चाहते हैं।

“हो सकता है आज मैं बॉक्स ऑफिस के हिसाब से उतना पॉपुलर न रहूं, लेकिन 17 से 20 साल के बच्चे आज भी मुझे जो प्यार और सम्मान देते हैं, वह अनरियल है।”

‘क्या आपको सच में लगता है मैं झांसे में आ जाऊंगा?’

सुनील शेट्टी ने इंटरव्यू में यह भी बताया कि जब उन्हें 40 करोड़ का ऑफर दिया गया, तो उन्होंने सीधा जवाब दिया।

“मैंने उनकी तरफ देखकर कहा– क्या आपको सच में लगता है कि मैं इसके झांसे में आ जाऊंगा? शायद मुझे उस पैसे की जरूरत थी, लेकिन मैं ऐसा कुछ नहीं करूंगा जिस पर मुझे खुद विश्वास न हो।”

उन्होंने साफ कहा कि ऐसा करने से उनके बच्चों अहान शेट्टी, अथिया शेट्टी और दामाद राहुल पर दाग लगता।

“उसके बाद फिर किसी की हिम्मत नहीं हुई कि मेरे पास ऐसा ऑफर लेकर आए।”

बेटे अहान की ‘बॉर्डर 2’ को लेकर उत्साहित हैं सुनील

इन दिनों सुनील शेट्टी अपने बेटे अहान शेट्टी की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर बेटे के नाम एक भावुक पोस्ट भी लिखा।

पोस्ट में सुनील ने लिखा कि बॉर्डर 2 सिर्फ युद्ध या महिमा की कहानी नहीं है, बल्कि यह समझने की कोशिश है कि शांति क्यों जरूरी है। बॉर्डर वह जगह नहीं है जहां देश खत्म होता है, बल्कि वहीं से साहस शुरू होता है। कुछ कहानियां सिनेमा से आगे बढ़कर देश की यादों में जिंदा रहती हैं।

‘बॉर्डर 2’ के बारे में

गौरतलब है कि ‘बॉर्डर 2’, जे. पी. दत्ता की 1997 की सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है। पहली फिल्म में सनी देओल, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, पुनीत इस्सर, सुदेश बेरी और कुलभूषण खरबंदा अहम भूमिकाओं में नजर आए थे।

वहीं ‘बॉर्डर 2’ की स्टार कास्ट में सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी, दिलजीत दोसांझ, सोनम बाजवा, मोना सिंह और मेधा राणा शामिल हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत करते हुए रिलीज के पहले दिन करीब 30 करोड़ रुपये की ओपनिंग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!