
नर्मदापुरम। शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज के साथ मध्यप्रदेश में कथित प्रशासनिक दुर्व्यवहार का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सर्व ब्राह्मण समाज ब्लॉक माखन नगर ने इस मामले को सनातन धर्म का अपमान बताते हुए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेजकर तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है।
समाज का कहना है कि शंकराचार्य जैसे सर्वोच्च धर्मगुरु के साथ इस तरह का व्यवहार न केवल धार्मिक भावनाओं को आहत करता है, बल्कि सनातन परंपरा के खिलाफ भी है। ज्ञापन में संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।