23 जनवरी को ग्राम कामती पहुंचेंगे दिग्विजय सिंह, आदिवासी समाज से सीधा संवाद और संगठनात्मक समीक्षा

सोहागपुर | प्रदेश की राजनीति के वरिष्ठ नेता, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (राजा साहब) आगामी 23 जनवरी, शुक्रवार को ग्राम कामती के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे क्षेत्र के आदिवासी भाई-बहनों से सीधे संवाद करेंगे और उनकी समस्याओं, आवश्यकताओं एवं अधिकारों से जुड़े मुद्दों को गंभीरता से सुनेंगे।

इस संवाद कार्यक्रम में मनरेगा जैसी अतिमहत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजना प्रमुख विषय रहेगी। बताया जा रहा है कि मनरेगा के अंतर्गत रोजगार, मजदूरी भुगतान, कार्य स्वीकृति और स्थानीय स्तर पर आ रही व्यवहारिक दिक्कतों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। आदिवासी क्षेत्रों में रोजगार की स्थिति और योजना के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर दिग्विजय सिंह जमीनी फीडबैक लेंगे।

संगठनात्मक मजबूती पर रहेगा विशेष जोर

आदिवासी संवाद के उपरांत दिग्विजय सिंह ग्राम पंचायत कांग्रेस कमेटी के गठन की प्रक्रिया की समीक्षा करेंगे। इस दौरान पार्टी संगठन की वर्तमान स्थिति, कार्यकर्ताओं की सक्रियता और आगामी रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। संगठन को बूथ और पंचायत स्तर पर मजबूत करने के उद्देश्य से आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए जाएंगे।

कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, यह दौरा केवल संवाद तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि जनसमस्याओं के समाधान और संगठन को नई ऊर्जा देने की दिशा में अहम कदम साबित होगा।

ब्लॉक कांग्रेस सोहागपुर के कार्यकर्ताओं से अपील

इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस सोहागपुर के सभी पदाधिकारियों, वरिष्ठ नेताओं, जनप्रतिनिधियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आग्रह किया गया है कि वे दोपहर 2 बजे ग्राम कामती पहुंचकर कार्यक्रम में सहभागिता करें। सुधीर ठाकुर कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष का कहना है कि वरिष्ठ नेतृत्व की मौजूदगी में यह कार्यक्रम कार्यकर्ताओं के लिए मार्गदर्शन और प्रेरणा का अवसर होगा।

कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल है और बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!