Mp Weather Today:मध्यप्रदेश का मौसम फिर बदलेगा मिजाज, 25 जनवरी से मावठा और कोहरे के बाद बढ़ेगी ठिठुरन

मध्यप्रदेश में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश के बाद बढ़ेगी ठिठुरन

25 जनवरी से 2–3 डिग्री तक गिर सकता है तापमान, उत्तरी MP में बारिश और कोहरे का अलर्ट

भोपाल। मध्यप्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है। मावठा गिरने और सुबह-शाम कोहरे के बाद अब प्रदेश में सर्दी और तीखी होने के संकेत हैं। मौसम विभाग भोपाल के अनुसार, उत्तर भारत में सक्रिय मौसम प्रणालियों के असर से 23–24 जनवरी को प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो सकती है, जबकि 25 जनवरी से न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है।

उत्तरी मध्यप्रदेश में बारिश के आसार

मौसम विभाग ने बताया कि गुरुवार को ग्वालियर, दतिया सहित पांच जिलों में मध्यम कोहरा दर्ज किया गया। वहीं शुक्रवार से उत्तरी मध्यप्रदेश में बारिश के हालात बन रहे हैं। 23 जनवरी को ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर में हल्की बारिश के संकेत हैं। इसके अलावा कुछ अन्य इलाकों में बादल छाए रह सकते हैं।

क्यों बदल रहा है मौसम

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, पश्चिम-उत्तर भारत और उत्तरप्रदेश के ऊपर दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय हैं। इसके साथ ही एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस भी प्रभाव दिखा रहा है। ये सभी सिस्टम धीरे-धीरे पूर्व की ओर बढ़ रहे हैं। पहले इनका असर उत्तरप्रदेश और बिहार में दिखा और अब 24 जनवरी से मध्यप्रदेश में भी इसका प्रभाव देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें-Basant Panchami 2026: परीक्षा से हैं परेशान? बसंत पंचमी पर मां सरस्वती पूजा से बढ़ाएं फोकस और सफलता

सिस्टम गुजरते ही बढ़ेगी सर्दी

मौसम विभाग का कहना है कि जैसे ही ये सिस्टम आगे बढ़ेंगे, उत्तर दिशा से ठंडी हवाओं की रफ्तार तेज हो जाएगी। इसका सीधा असर तापमान पर पड़ेगा और रात का न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री तक नीचे जा सकता है। इससे प्रदेश में ठिठुरन और बढ़ेगी।

कोहरे की गिरफ्त में उत्तरी MP

फिलहाल प्रदेश के उत्तरी हिस्से घने से मध्यम कोहरे की चपेट में हैं। गुरुवार सुबह ग्वालियर, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर में मध्यम कोहरा दर्ज किया गया, जबकि भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत कई जिलों में हल्का कोहरा छाया रहा।

मंदसौर सबसे ठंडा

प्रदेश में सर्दी का असर साफ नजर आ रहा है। मंगलवार-बुधवार की रात मंदसौर सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 5.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
राजगढ़ में 6.2, नौगांव 7, शाजापुर 7.1, कटनी के करौंदी 7.6, दतिया 7.9, खजुराहो 8, रीवा 8.2, शिवपुरी 9 और पचमढ़ी में 9.2 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया।

यह भी पढ़ें- बजट 2026 पर बड़ा सवाल: आम आदमी को आखिर मिला क्या?

बड़े शहरों का हाल

पांच बड़े शहरों में ग्वालियर सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 9 डिग्री दर्ज किया गया।
भोपाल में 10.8, इंदौर में 12.2, उज्जैन में 12 और जबलपुर में 12.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।

क्या है वेस्टर्न डिस्टरबेंस

मौसम विभाग के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टरबेंस पश्चिम दिशा से आने वाला हवा और बादलों का सिस्टम होता है। इसके सक्रिय होने पर पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में बारिश होती है। सिस्टम के गुजरने के बाद उत्तर से ठंडी हवाएं चलती हैं, जिससे दिन और रात दोनों समय सर्दी का असर बढ़ जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!