
माखननगर। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् के अंतर्गत संचालित “ग्रामोदय से अभ्युदय मध्यप्रदेश अभियान” के तहत ग्राम सागाखेड़ा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर स्वास्थ्य विभाग तथा नवांकुर संस्था साथी सामाजिक सेवा समिति, माखननगर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ।
स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ ग्रामीणों की सहभागिता के साथ किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामवासियों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। शिविर के दौरान ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा आवश्यकतानुसार निःशुल्क दवाइयों का वितरण भी किया गया।
शिविर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉ. प्रेमा अरविंद, डॉ. आरती द्विवेदी मिश्रा, जानकी अहिरवार, सीमा ठाकुर, यशवंत मेहरा, सोनम केवट एवं धनराज यादव ने सेवाएं दीं। वहीं पंचायत सहायक सचिव वीरेन्द्र राजपूत भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन साथी सामाजिक सेवा समिति से मोनू माझी एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति से दिनेश राजपूत द्वारा किया गया।
आयोजकों ने बताया कि ग्रामोदय से अभ्युदय अभियान का उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ्य, स्वच्छता और जागरूकता को बढ़ावा देना है, ताकि आमजन तक सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ पहुंच सके।