IND vs NZ T20 Series: टी20 सीरीज से पहले सतर्क टीम इंडिया, न्यूजीलैंड के ये 3 खिलाड़ी बन सकते हैं सबसे बड़ा खतरा

IND vs NZ T20 Series: वनडे सीरीज में हार झेलने के बाद अब टीम इंडिया की निगाहें न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज पर टिकी हैं। हालांकि सीरीज शुरू होने से पहले ही कीवी टीम के कुछ खिलाड़ी भारतीय फैंस और टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ा रहे हैं। इंदौर में खेले गए निर्णायक वनडे मुकाबले में जिस अंदाज़ में न्यूजीलैंड ने भारत को मात दी, वैसा ही प्रदर्शन टी20 में न दोहराया जाए, इसके लिए टीम इंडिया को खास रणनीति के साथ मैदान में उतरना होगा।
नागपुर में खेले जाने वाले पहले टी20 मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड के तीन खिलाड़ी ऐसे हैं, जो अकेले दम पर मैच का रुख पलटने की क्षमता रखते हैं।

ग्लेन फिलिप्स: ऑलराउंड प्रदर्शन से भारत के लिए सिरदर्द
ग्लेन फिलिप्स इस समय न्यूजीलैंड के सबसे खतरनाक खिलाड़ियों में गिने जा रहे हैं। वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में इंदौर की पिच पर उनका शानदार शतक भारतीय गेंदबाजों के लिए बड़ी चेतावनी था।

टी20 फॉर्मेट में उनकी तेज स्ट्राइक रेट किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को तहस-नहस कर सकती है। इसके अलावा पार्ट-टाइम स्पिन से वह उपयोगी ओवर निकाल लेते हैं और फील्डिंग में उनके असाधारण कैच मैच का रुख बदलने की ताकत रखते हैं। फिलिप्स बल्ले, गेंद और फील्डिंग—तीनों विभागों में भारत के लिए खतरा बन सकते हैं।

डेरिल मिचेल: भारत के खिलाफ भरोसेमंद रन मशीन
डेरिल मिचेल का भारत के खिलाफ रिकॉर्ड बेहद मजबूत रहा है और हालिया वनडे सीरीज में उन्होंने इसे फिर साबित कर दिया। तीन मैचों में दो शतक और एक अर्धशतक जड़कर उन्होंने साफ संदेश दे दिया कि भारतीय गेंदबाजी उन्हें खूब रास आती है।
टी20 क्रिकेट में भी अगर मिचेल क्रीज पर जम गए, तो उन्हें रोकना आसान नहीं होगा। मिडिल ऑर्डर में उनकी मौजूदगी न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी को स्थिरता और गहराई देती है।

काइल जैमीसन: पावरप्ले में सबसे बड़ा खतरा
लंबे कद के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन नई गेंद से भारतीय बल्लेबाजों के लिए बड़ी चुनौती पेश कर सकते हैं। वनडे सीरीज में उन्होंने सटीक लाइन-लेंथ से गेंदबाजी करते हुए 6 अहम विकेट झटके।

टी20 में पावरप्ले ओवर बेहद निर्णायक होते हैं और जैमीसन यहीं टीम इंडिया को शुरुआती झटके दे सकते हैं। उनकी अतिरिक्त उछाल और सीम मूवमेंट भारतीय टॉप ऑर्डर की कड़ी परीक्षा लेगी। साथ ही डेथ ओवर्स में भी वह रन गति पर अंकुश लगाने में सक्षम हैं।

पहला टी20 तय करेगा सीरीज की दिशा
नागपुर में होने वाला पहला टी20 मुकाबला टीम इंडिया के लिए सीरीज की दिशा तय करने वाला साबित हो सकता है। अगर भारतीय टीम इन तीनों खिलाड़ियों को समय रहते काबू में कर लेती है, तो टी20 सीरीज में दमदार वापसी की मजबूत नींव रखी जा सकती है। वहीं, चूक होने पर न्यूजीलैंड एक बार फिर भारत को मुश्किल में डाल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!