
श्री माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय महाविद्यालय, माखननगर में प्राचार्य डॉ. नीता चौबे के निर्देशन में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित अल्पावधि रोजगारमुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं को दो प्रकार के प्रशिक्षण प्रदान किए गए। प्रथम प्रशिक्षण ज्वेलरी मेकिंग तथा द्वितीय प्रशिक्षण जूूट बैग निर्माण का रहा। प्रशिक्षण के दौरान छात्राओं ने कड़ी मेहनत और लगन के साथ विभिन्न आकर्षक व उपयोगी सामग्रियाँ तैयार कीं, जिनकी एक प्रदर्शनी भी आयोजित की गई।
समापन अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सुरेश अग्रवाल, अध्यक्ष जनभागीदारी समिति, ने छात्राओं द्वारा निर्मित उत्पादों की सराहना करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम आत्मनिर्भरता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं।
इस अवसर पर मनीष चतुर्वेदी ने कहा कि यह प्रशिक्षण भारतीय परंपरा, कौशल और स्वावलंबन का उत्कृष्ट उदाहरण है।
ये भी पढ़े : Horoscope 21 January 2026: “राशिफल 21 जनवरी 2026: मकर–धनु–कुंभ–मीन के लिए संयम, सोच और सतर्क निर्णय”
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रशिक्षक श्रीमती नीतू राजपूत, श्रीमती ललित राजपूत, सुश्री प्रीति विश्वकर्मा एवं सुश्री मिनल अग्रवाल उपस्थित रहीं।
साथ ही माखननगर से हर्ष तिवारी (जनभागीदारी समिति सदस्य), आदेश शर्मा, दीपक तिवारी, लोकेश चौधरी, सौरभ चौहान, शासकीय आईटीआई से अनूप , बालाजी आईटीआई से नारायण कीर एवं श्रीमती निरंजना दुबे रावत की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को प्रमाणपत्र वितरित किए गए तथा अतिथियों द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया गया।
पूरे कार्यक्रम का सफल आयोजन स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉ. क्षमा मेहरा द्वारा किया गया।