Urvashi Dholakia : भारतीय टेलीविज़न की आइकॉनिक वैम्प उर्वशी ढोलकिया की ‘द 50’ में धमाकेदार एंट्री, बोलीं— मैं काउच पोटैटो हूं, कभी जिम नहीं गई

Urvashi Dholakia confirmed as a contestant on 'The 50'; says 'I’m stepping in with my life experiences, my instincts, and the courage to be myself'भारतीय टेलीविज़न की सबसे चर्चित और पॉपुलर वैम्प्स में से एक उर्वशी ढोलकिया एक बार फिर रियलिटी टीवी में वापसी करने जा रही हैं। वह आने वाले मेगा रियलिटी कॉम्पिटिशन ‘द 50’ का हिस्सा बनने वाली लेटेस्ट सेलिब्रिटी हैं। यह इंटरनेशनल स्तर पर सफल रहा फॉर्मेट अब भारत में डेब्यू करने जा रहा है और इसे भारतीय टेलीविज़न के सबसे बड़े रियलिटी शोज़ में से एक बताया जा रहा है।

तीन दशकों का अनुभव, अब नई चुनौती

उर्वशी ढोलकिया पिछले तीन दशकों से टीवी इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। देख भाई देख, कसौटी ज़िंदगी की, कभी सौतन कभी सहेली, मेहंदी तेरे नाम की जैसे शोज़ में दमदार किरदार निभाकर उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई है। अपने बेबाक अंदाज़ और साफ़गोई के लिए मशहूर उर्वशी कभी भी अपनी बात कहने से पीछे नहीं हटतीं।

‘द 50’ क्यों चुना?

शो में शामिल होने को लेकर उर्वशी कहती हैं,
“मैं इस इंडस्ट्री में इतने सालों से हूं कि जानती हूं—अनुभव ही सबसे बड़ी ताकत है। इस उम्र और पड़ाव पर मैं वही चुनती हूं जो मेरे लिए मायने रखता हो। ‘द 50’ परफेक्ट होने का नहीं, बल्कि जागरूक, मज़बूत और असली बने रहने का शो है। मैं अपने जीवन के अनुभव, अपनी सहज बुद्धि और खुद होने के साहस के साथ इसमें उतर रही हूं।”

रियलिटी शोज़ की अनुभवी खिलाड़ी
उर्वशी ढोलकिया रियलिटी स्पेस के लिए कोई नया नाम नहीं हैं। वह बिग बॉस सीज़न 6 की विनर रह चुकी हैं। इसके अलावा नच बलिए और झलक दिखला जा जैसे शोज़ में भी वह अपने टैलेंट और आत्मविश्वास से दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं। ऐसे में ‘द 50’ में उनकी मौजूदगी गेम को और भी दिलचस्प बना रही है।

“मैं काउच पोटैटो हूं, कभी जिम नहीं गई”

हाल ही में एक ‘दिस ऑर दैट’ सेगमेंट में उर्वशी ने अपनी फिटनेस को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया। उन्होंने हंसते हुए कहा—
“मैं पूरी तरह काउच पोटैटो हूं, और सच कहूं तो मैं कभी जिम नहीं गई।”
उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैन्स उनके इस बेबाक अंदाज़ की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

शो का यूनिक फॉर्मेट

‘द 50’ को बिग बॉस से बिल्कुल अलग बताया जा रहा है। इस शो में 50 सेलिब्रिटीज़ करीब 50 एपिसोड्स तक एक ही छत के नीचे रहते हैं। खास बात यह है कि दर्शक सिर्फ़ शो देखते नहीं, बल्कि अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को सपोर्ट करने के लिए चुनते हैं। अगर उनका चुना हुआ कंटेस्टेंट जीतता है, तो दर्शकों को भी प्राइज़ मनी का एक हिस्सा मिलता है।

कन्फर्म कंटेस्टेंट्स की लिस्ट
उर्वशी के अलावा इस शो में कई बड़े नाम शामिल हैं, जिनमें
करण पटेल, मिस्टर फेरू, मोनालिसा और विक्रांत सिंह राजपूत, शाइनी दोशी, दिव्या अग्रवाल, चाहत पांडे और दिग्विजय सिंह राठी जैसे सेलेब्स शामिल हैं।

क्या उर्वशी फिर रचेंगी इतिहास?

अपने अनुभव, आत्मविश्वास और ज़मीनी सोच के साथ उर्वशी ढोलकिया की एंट्री से ‘द 50’ में एक मज़बूत और मैच्योर नज़रिया देखने को मिलेगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह एक बार फिर रियलिटी शो में जीत का परचम लहराने में कामयाब होती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!