Gwalior News : घर में घुसकर युवती की बेरहमी से हत्या, धारदार हथियार से गला रेतने की आशंका

गिरवाई थाना क्षेत्र के छोटे बाबा की पहाड़िया इलाके की घटना, फोरेंसिक जांच जारी

धारदार हथियार से युवती का काटा गला, मौके पर जांच के लिए फोरेंसिक टीम पहुंची

शहर में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। गिरवाई थाना क्षेत्र के छोटे बाबा की पहाड़िया इलाके में अज्ञात आरोपी ने घर में घुसकर एक युवती की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना के समय युवती घर में अकेली थी। पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाकर प्रेम प्रसंग समेत कई एंगल से जांच शुरू कर दी है।

टीवी देखते समय हुई वारदात

मृतका की पहचान निशा के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम निशा अपने घर के कमरे में टीवी देख रही थी। उसकी मां सुनीता, जो घर-घर झाड़ू-पोंछा का काम करती हैं, दोपहर में काम पर गई हुई थीं। उसी दौरान मां ने फोन कर निशा से बात की थी, जिसमें उसने बताया था कि वह घर पर ही टीवी देख रही है। मां ने जल्दी लौटने और दोनों के साथ मौसी कांता के घर गणेश पूजन में जाने की बात कही थी।

शाम को घर लौटी मां, कमरे में पड़ा मिला शव

शाम करीब 6 बजे जब सुनीता घर पहुंचीं तो कमरे में निशा का शव जमीन पर पड़ा मिला। गले से खून बह रहा था, जिसे देखकर मां के होश उड़ गए। उन्होंने तत्काल आसपास के लोगों और पुलिस को सूचना दी।

डंडा, पत्थर और धारदार हथियार से हत्या की आशंका

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल से खून से सना डंडा और पत्थर बरामद किया गया है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि पहले निशा के साथ मारपीट की गई, इसके बाद धारदार हथियार से उसका गला रेतकर हत्या की गई।
दीवार फांदकर घर में घुसा आरोपी
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी दीवार फांदकर घर में दाखिल हुआ और वारदात को अंजाम देने के बाद उसी रास्ते से फरार हो गया। दीवार के पास पैरों के निशान भी मिले हैं। मौके पर फोरेंसिक टीम पहुंची और आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए गए।
घटना के वक्त घर में अकेली थी निशा
घटना के समय निशा की भाभी मेमो अपने बच्चों के टीकाकरण के लिए आंगनवाड़ी गई हुई थीं, जिससे निशा घर में पूरी तरह अकेली थी। परिजनों ने किसी भी प्रकार की पुरानी रंजिश से इनकार किया है।

20 अप्रैल को तय थी शादी

मृतका की मां ने पुलिस को बताया कि निशा की शादी आगामी 20 अप्रैल को तय थी। इस घटना से पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है और इलाके में दहशत का माहौल है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हत्या के कारणों को लेकर सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!