नई दिल्ली। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर भारत और बांग्लादेश के बीच बढ़ता तनाव अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के लिए बड़ी चुनौती बन गया है। इस पूरे मामले पर 21 जनवरी 2026 को आईसीसी अहम फैसला लेने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अगर बांग्लादेश टूर्नामेंट में हिस्सा लेने से इनकार करता है, तो उसकी जगह स्कॉटलैंड को शामिल किया जा सकता है।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) से जुड़ी रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के स्थान पर स्कॉटलैंड को शामिल करने के विकल्प पर गंभीरता से विचार कर रहा है। हालांकि, बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक आईसीसी ने इस संबंध में क्रिकेट स्कॉटलैंड से कोई आधिकारिक बातचीत नहीं की है।
सुरक्षा कारणों से भारत आने से बांग्लादेश का इनकार
दरअसल, बांग्लादेश ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए आईसीसी से अपने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के मैच भारत की बजाय श्रीलंका में आयोजित कराने की मांग की थी। लेकिन आईसीसी ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया। इसके बाद बीसीबी ने संकेत दिए कि वह मौजूदा परिस्थितियों में टूर्नामेंट में भाग नहीं ले सकता।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आईसीसी ने बीसीबी से 21 जनवरी तक यह स्पष्ट करने को कहा है कि वह वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगा या नहीं। यदि बांग्लादेश भारत आने से आधिकारिक रूप से मना करता है, तो उसकी जगह स्कॉटलैंड को मौका दिया जा सकता है।
विवाद की जड़: आईपीएल और भारत दौरा
आईसीसी और बीसीबी के बीच यह विवाद तब गहराया, जब बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को बीसीसीआई के निर्देश पर 2026 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से बाहर कर दिया गया। इसके बाद बीसीबी ने अपनी राष्ट्रीय टीम की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई और कोलकाता व मुंबई में होने वाले ग्रुप मैचों के लिए भारत आने से इनकार कर दिया।
जबकि टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल पहले ही जारी किया जा चुका है और भारत इसके मुख्य मेज़बान देशों में शामिल है। ऐसे में आईसीसी ने बांग्लादेश के मैचों को सह-मेज़बान श्रीलंका में स्थानांतरित करने की मांग को अस्वीकार कर दिया।
आईसीसी के फैसले पर टिकी नजरें
अब क्रिकेट जगत की निगाहें 21 जनवरी को होने वाले आईसीसी के फैसले पर टिकी हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि बांग्लादेश आखिरी समय में अपना रुख बदलता है या फिर टी20 वर्ल्ड कप 2026 में पहली बार स्कॉटलैंड को खेलने का मौका मिलता है।