
माखननगर। विकसित भारत–2047 की संकल्पना को साकार करने और आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण के उद्देश्य से मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद द्वारा संचालित “ग्रामोदय से अभ्युदय मध्यप्रदेश” अभियान के अंतर्गत माखननगर विकासखण्ड के ग्राम सतवासा में सेक्टर स्तरीय ग्रामोत्सव का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन नवांकुर संस्था साथी सामाजिक सेवा समिति द्वारा ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सातवासा के सहयोग से किया गया। ग्रामोत्सव की शुरुआत मां नर्मदा तट पर सामूहिक श्रमदान के माध्यम से की गई, जिसमें ग्रामीणों और युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लेकर स्वच्छता का संदेश दिया।
इसके पश्चात अभियान के अंतर्गत युवा संकल्प रैली का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। रैली के माध्यम से स्वच्छता, नशामुक्ति और सामाजिक जागरूकता का संदेश गांव-गांव तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम के दौरान आयोजित संगोष्ठी में युवाओं ने यह संकल्प लिया कि वे अपने गांव एवं आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता बनाए रखने और नशामुक्त प्रदेश के निर्माण के लिए जन-जागरूकता अभियान चलाएंगे।
इस अवसर पर विकासखंड समन्वयक नरेंद्र देशमुख ने जानकारी देते हुए बताया कि “ग्रामोदय से अभ्युदय मध्यप्रदेश” अभियान 12 जनवरी से 26 जनवरी तक पखवाड़े के रूप में आयोजित किया जा रहा है। अभियान के तहत जिले की ग्राम पंचायतों तक पहुंचकर शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी आमजन को दी जा रही है, ताकि पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ मिल सके।
उन्होंने बताया कि अभियान के अंतर्गत ग्रामोत्सव, रैली, चौपाल, सामूहिक श्रमदान सहित विविध गतिविधियों के माध्यम से नागरिकों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे अभियान को जमीनी स्तर पर प्रभावी बनाया जा सके।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संस्था प्रमुख मोनू माझी ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के नरेश पटेल द्वारा किया गया।