
नर्मदापुरम। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने सोमवार को आयोजित समय-सीमा की बैठक में जिले में आयोजित होने वाले पर्वों, मेलों, अभियानों एवं शासकीय योजनाओं की विस्तारपूर्वक समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मां नर्मदा प्रकटोत्सव सहित सभी कार्यक्रमों की तैयारियां निर्धारित समय-सीमा में अनिवार्य रूप से पूर्ण की जाएं।
मां नर्मदा प्रकटोत्सव: उच्चस्तरीय व्यवस्थाओं के निर्देश
कलेक्टर ने कहा कि नर्मदा प्रकटोत्सव की सभी तैयारियां समय-पूर्व पूर्ण हों। इसके तहत जल मंच का सौंदर्यकरण, साफ-सफाई, सर्किट हाउस घाट की मरम्मत तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जाए।
उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री की संभावित उपस्थिति को ध्यान में रखते हुए हेलीपैड से सर्किट हाउस एवं जल मंच तक रूट चार्ट चिन्हित किया जाए।
ईई पीडब्ल्यूडी को सर्किट हाउस एवं घाटों की मरम्मत सुनिश्चित करने तथा जिला कमांडेंट होमगार्ड को जल मंच पर पर्याप्त लाइफ जैकेट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। वहीं एडीएम श्री राजीव रंजन पांडे को कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए गए।
चौरागढ़ व तिलक सिंदूर मेला: व्यवस्थाओं की समीक्षा
चौरागढ़ मेले की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने एसडीएम पिपरिया को पार्किंग एवं दुकानों की नीलामी हेतु विधिवत निविदाएं आमंत्रित करने के निर्देश दिए।
महाशिवरात्रि पर तिलक सिंदूर मंदिर में लगने वाले मेले को लेकर एसडीएम इटारसी को मंदिर पहुंच मार्ग एवं सीढ़ियों की मरम्मत पर विशेष ध्यान देने तथा मंदिर समिति के साथ समन्वय बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए गए।
गणतंत्र दिवस: औपचारिक नहीं, प्रभावशाली झांकियां
26 जनवरी को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि विभागीय झांकियां केवल औपचारिकता न हों, बल्कि विभागीय योजनाओं, नवाचारों एवं सफलता की कहानियों पर केंद्रित हों।
उन्होंने सभी विभागों को अव्वल स्थान प्राप्त करने के लक्ष्य से झांकियां तैयार करने के निर्देश दिए।
संकल्प से समाधान अभियान: हर ग्राम पंचायत तक पहुंचे लाभ
कलेक्टर ने संकल्प से समाधान अभियान के तहत आयोजित शिविरों में अधिक से अधिक आवेदन प्राप्त करने एवं उनका समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि अभियान का क्रियान्वयन प्रत्येक नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायत में ज़मीनी स्तर पर हो तथा ग्राउंड लेवल अमला पूरी तरह सक्रिय रहे।
कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि अभियान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और अनियमितता पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही आगामी दो दिवसों में उल्लेखनीय प्रगति लाने के निर्देश दिए।
धान उपार्जन: 560.74 करोड़ रुपये के EPO जनरेट
बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक 22,183 किसानों से 2,59,660 मेट्रिक टन धान का उपार्जन किया गया है।
जिसमें से 2,52,523 मेट्रिक टन धान का परिवहन हो चुका है तथा 560.74 करोड़ रुपये के ईपीओ जनरेट किए जा चुके हैं।
कलेक्टर ने शेष रेडी-टू-ट्रांसपोर्ट धान का शीघ्र परिवहन कर किसानों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़े : MPPSC राज्य सेवा परीक्षा 2026: आवेदन प्रक्रिया शुरू, 155 से अधिक पदों पर होगी भर्ती
आनंद उत्सव, सीएम हेल्पलाइन और जनसुनवाई
कलेक्टर ने आनंद उत्सव की समीक्षा करते हुए सभी सीईओ एवं सीएमओ को पोर्टल पर पंजीयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोजित हों और पत्रकारों की उपस्थिति भी सुनिश्चित की जाए।
वहीं सीएम हेल्पलाइन के तहत लंबित शिकायतों पर असंतोष व्यक्त करते हुए राजस्व, वन, श्रम एवं एलडीएम विभाग को प्रदर्शन सुधारने के निर्देश दिए गए।
जनसुनवाई के लंबित मामलों में एक सप्ताह के भीतर निराकरण सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए।
बैठक में उपस्थित अधिकारी
बैठक के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री हिमांशु जैन, एडीएम श्री राजीव रंजन पांडे, अपर कलेक्टर श्री अनिल जैन, श्री बृजेंद्र रावत सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित रहे।