Uttarakhand : कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ के बेटे पर हमला, तीन नकाबपोशों ने लाठी-रॉड से किया जानलेवा वार

ऊधमसिंह नगर। कांग्रेस विधायक एवं राज्य के पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़ के बेटे सौरभ राज बेहड़ पर रविवार शाम को जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। तीन नकाबपोश हमलावरों ने सौरभ पर लाठियों और लोहे की रॉड से हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें आईसीयू में रखा गया है।
पुलिस के अनुसार, सौरभ राज बेहड़ रविवार शाम को आवास विकास क्षेत्र में स्थित पुलिस चौकी जाने के लिए घर से निकले थे। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने उन पर अचानक हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधायक तिलक राज बेहड़ से फोन पर बातचीत कर पूरे मामले की जानकारी ली और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, सौरभ को गंभीर चोटें आई हैं और डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है। फिलहाल उनकी स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है।
इधर, घटना के बाद अस्पताल में कांग्रेस नेताओं, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों और समर्थकों की भारी भीड़ जुट गई। माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।
कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि उनके बेटे को कथित रूप से समझौते के बहाने पुलिस चौकी बुलाया गया था और इसके बाद सुनियोजित तरीके से उस पर हमला कराया गया। विधायक ने इस घटना को राजनीतिक साजिश बताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी आरोपों की जांच की जा रही है और जल्द ही हमलावरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!