IND vs NZ: डेरिल मिचेल ने भारत में रचा इतिहास, लगातार पांच पारियों में 50+ स्कोर करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज

न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज डेरिल मिचेल इस समय जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। भारत के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में अर्धशतक जड़ते ही उन्होंने एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है, जो आज तक कोई भी बल्लेबाज नहीं बना सका। मिचेल अब भारत में भारत के खिलाफ लगातार पांच वनडे पारियों में 50 से अधिक रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

तीसरे वनडे में रचा कीर्तिमान

इंदौर में खेले गए तीसरे वनडे मैच में मिचेल ने 50+ रन की पारी खेलते ही इतिहास रच दिया। इससे पहले दूसरे वनडे में उन्होंने नाबाद 131 रन बनाकर भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर ली थी। मौजूदा वनडे सीरीज में मिचेल का बल्ला लगातार आग उगल रहा है।

2023 वर्ल्ड कप से शुरू हुआ रिकॉर्ड

डेरिल मिचेल का यह ऐतिहासिक सिलसिला 2023 ODI वर्ल्ड कप से शुरू हुआ था।

  • वर्ल्ड कप के लीग स्टेज मुकाबले में उन्होंने भारत के खिलाफ 130 रन बनाए।

  • इसके बाद वानखेड़े में खेले गए सेमीफाइनल में मिचेल ने 134 रन की शानदार शतकीय पारी खेली थी।

मौजूदा वनडे सीरीज में भी दिखा जलवा

भारत के खिलाफ चल रही मौजूदा वनडे सीरीज में मिचेल ने तीनों मैचों में 50 से ज्यादा रन बनाए—

  • पहला वनडे (वडोदरा): 84 रन

  • दूसरा वनडे: नाबाद 131 रन

  • तीसरा वनडे (इंदौर): 50+ रन

भारत में डेरिल मिचेल की पिछली 5 वनडे पारियां

  • 130 रन – 2023 ODI वर्ल्ड कप

  • 134 रन – 2023 ODI वर्ल्ड कप (सेमीफाइनल)

  • 84 रन – पहला वनडे (मौजूदा सीरीज)

  • 131 रन – दूसरा वनडे (मौजूदा सीरीज)

  • 50+ रन – तीसरा वनडे (मौजूदा सीरीज)

कुल मिलाकर भी शानदार रिकॉर्ड

अगर भारत के बाहर खेले गए मैचों को भी जोड़ें, तो डेरिल मिचेल भारत के खिलाफ लगातार 4 वनडे पारियों में 50+ स्कोर बना चुके हैं। यह सिलसिला चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल से शुरू हुआ था, जहां उन्होंने भारत के खिलाफ 63 रन बनाए थे।

भारतीय गेंदबाजों के लिए बन रहे सिरदर्द

डेरिल मिचेल की निरंतरता और बड़े मैचों में रन बनाने की क्षमता उन्हें भारतीय टीम के लिए एक खतरनाक बल्लेबाज साबित कर रही है। मौजूदा फॉर्म को देखते हुए आने वाले मुकाबलों में भी मिचेल से बड़ी पारियों की उम्मीद की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!