बॉलीवुड में सांप्रदायिक भेदभाव पर बयान के बाद एआर रहमान की सफाई, कहा—मेरा संगीत लोगों को जोड़ने का माध्यम

भारतीय संगीत जगत के दिग्गज और ऑस्कर विजेता एआर रहमान अपनी अनोखी धुनों, वैश्विक सोच और सांस्कृतिक समावेश के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में जब उन्होंने बॉलीवुड में काम को लेकर सांप्रदायिक भेदभाव की आशंका जताई, तो यह बयान चर्चा और विवाद का विषय बन गया। सोशल मीडिया पर उन्हें भारी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। इन सबके बीच अब एआर रहमान ने इंस्टाग्राम पर वीडियो जारी कर अपनी बात स्पष्ट की है

एआर रहमान ने दी सफाई

इंस्टाग्राम पर साझा किए गए वीडियो में एआर रहमान ने बेहद शांत और भावुक अंदाज में अपनी सोच रखी। उन्होंने कहा,

“मेरे लिए संगीत हमेशा से लोगों और संस्कृतियों से जुड़ने, उन्हें सेलिब्रेट करने और सम्मान देने का जरिया रहा है। भारत मेरा घर है, मेरी प्रेरणा है और मेरा गुरु भी। मेरा उद्देश्य कभी किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था।”

रहमान ने यह भी स्वीकार किया कि कई बार किसी की बातों के इरादे गलत समझ लिए जाते हैं, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि लोग उनकी ईमानदारी और सच्चे इरादों को समझेंगे।

‘मुझे भारतीय होने पर गर्व है’

वीडियो में एआर रहमान ने अपने देश के प्रति गहरा सम्मान जताते हुए कहा,

“मुझे खुद के भारतीय होने पर गर्व है। भारत ने मुझे वह मंच दिया, जहां मैं पूरी रचनात्मक स्वतंत्रता के साथ काम कर सका। यहां मुझे अलग-अलग संस्कृतियों की आवाज़ों को सम्मान देने और संगीत के जरिए उन्हें जोड़ने का अवसर मिला।”

उन्होंने कहा कि भारत ने उनके संगीत को सिर्फ पहचान ही नहीं दी, बल्कि उसे और सार्थक भी बनाया।

अपने करियर की यादगार परियोजनाओं का जिक्र

एआर रहमान ने वीडियो में अपने करियर की कई महत्वपूर्ण और बहुसांस्कृतिक परियोजनाओं का भी उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि—

  • उन्होंने जला प्रोजेक्ट में काम किया

  • नागा संगीतकारों के साथ मिलकर स्ट्रिंग ऑर्केस्ट्रा तैयार किया

  • सनशाइन ऑर्केस्ट्रा को मेंटर किया

  • भारत के पहले मल्टीकल्चरल वर्चुअल बैंड ‘सीक्रेट माउंटेन’ की स्थापना की

  • और रामायण के संगीत में हॉलीवुड के मशहूर संगीतकार हांस जिमर के साथ सहयोग किया

रहमान के मुताबिक, इन सभी अनुभवों ने उनके संगीत के उद्देश्य को और मजबूत किया।

‘संगीत कभी नफरत का जरिया नहीं रहा’

वीडियो के अंत में एआर रहमान ने भारत के प्रति कृतज्ञता जताते हुए कहा,

“मेरा संगीत हमेशा अतीत का सम्मान करेगा, वर्तमान का जश्न मनाएगा और भविष्य को प्रेरित करेगा। संगीत कभी किसी को चोट पहुंचाने का माध्यम नहीं रहा, बल्कि यह लोगों को जोड़ने और सांस्कृतिक धरोहर का सम्मान करने का जरिया रहा है।”

क्या था विवादित बयान?

दरअसल, एआर रहमान ने हाल ही में बीबीसी नेटवर्क को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें अब बॉलीवुड में पहले की तुलना में कम काम मिल रहा है। उन्होंने कहा,

“कभी-कभी रचनात्मक फैसले ऐसे लोगों के हाथ में होते हैं जिनमें असल में क्रिएटिविटी नहीं होती। यह कभी-कभी साम्प्रदायिक कारणों से भी हो सकता है, लेकिन यह सीधे तौर पर सामने नहीं आता।”

उन्होंने यह भी बताया कि कई बार अफवाहों के जरिए पता चलता है कि उन्हें किसी प्रोजेक्ट के लिए चुना गया था, लेकिन बाद में कंपनी ने एक साथ कई अन्य कंपोजर्स को हायर कर लिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!