नरसिंहपुर : वैध नशे के कारोबार पर करारा प्रहार करते हुए नरसिंहपुर पुलिस ने शनिवार को ‘ऑपरेशन ईगल क्लॉ’ के तहत बड़ी सफलता हासिल की। जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में की गई संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने 106 किलोग्राम गांजा और 31.55 ग्राम स्मैक जब्त करते हुए दो अंतर्राज्यीय तस्करों समेत कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
हाईवे पर फिल्मी अंदाज में पकड़ा गया गांजा तस्करी का ट्रक
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप भूरिया के मार्गदर्शन में थाना सुआतला पुलिस टीम ने राजमार्ग चौराहे पर नाकेबंदी की। इस दौरान एक संदिग्ध ट्रक को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन पुलिस को देखते ही ट्रक चालक ने स्टॉपर को टक्कर मारते हुए वाहन को तेज रफ्तार में बरमान की ओर दौड़ा दिया।
तत्काल सूचना पर बरमान चौकी पुलिस ने भी नाकेबंदी कर ट्रक को चारों ओर से घेर लिया। ट्रक रुकते ही चालक और उसका साथी उतरकर भागने लगे, लेकिन पुलिस टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए दोनों को दबोच लिया।
गुप्त बॉक्स में छिपाकर रखा था 106 किलो गांजा
पूछताछ में संतोषजनक जवाब न मिलने पर ट्रक की गहन तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान ट्रक के ऊपर विशेष रूप से बनाए गए गुप्त बॉक्स में गांजे के पैकेट बरामद किए गए। कुल 106 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 25 लाख रुपये बताई जा रही है।
ओडिशा-छत्तीसगढ़ से भोपाल ले जाया जा रहा था गांजा
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि गांजा ओडिशा-छत्तीसगढ़ क्षेत्र से लाकर भोपाल ले जाया जा रहा था। आरोपियों की पहचान—
-
शकील खान, निवासी देवरी पार्वती, जिला सीहोर
-
अमन कुशवाहा, निवासी नानकपुर, आष्टा
के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ट्रक और दो मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8, 20 एवं 29 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
अलग कार्रवाई में स्मैक तस्कर भी गिरफ्तार
इसी क्रम में थाना स्टेशनगंज पुलिस ने अलग कार्रवाई करते हुए एक अन्य आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा। तलाशी में उसके पास से 31.55 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई, जिसकी कीमत करीब 3.5 लाख रुपये आंकी गई है। आरोपी की पहचान आशीष कौरव, निवासी ग्राम कुशमी, थाना करेली के रूप में हुई है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8(ए) सहपठित 21(बी) के तहत कार्रवाई की गई है।
नशा तस्करों में हड़कंप, जनता ने की पुलिस की सराहना
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ‘ऑपरेशन ईगल क्लॉ’ के तहत जिले में नशे के अवैध कारोबार पर लगातार कड़ी निगरानी रखी जा रही है और आगे भी ऐसी ही सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। इस बड़ी कार्रवाई से नशा तस्करों में हड़कंप मच गया है, वहीं आम नागरिकों ने पुलिस की सक्रियता और तत्परता की जमकर सराहना की है।