IND vs NZ 3rd ODI: IND vs NZ तीसरा वनडे: इंदौर में आज सीरीज का फैसला, भारत का पलड़ा भारी

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला रविवार, 18 जनवरी को खेला जाएगा। फिलहाल दोनों टीमों के बीच सीरीज 1-1 की बराबरी पर है, ऐसे में यह मुकाबला निर्णायक साबित होगा। जो भी टीम यह मैच जीतेगी, सीरीज उसी के नाम हो जाएगी।
भारतीय टीम का घरेलू वनडे रिकॉर्ड बेहद मजबूत रहा है। टीम इंडिया ने साल 2019 के बाद से अपने घर में कोई भी वनडे सीरीज नहीं गंवाई है। वहीं न्यूजीलैंड की टीम अब तक भारत की धरती पर कभी वनडे सीरीज जीतने में सफल नहीं हो सकी है। ऐसे में दोनों ही टीमें इस मुकाबले को जीतने के लिए पूरा जोर लगाएंगी।
होल्कर स्टेडियम में भारत का 100 प्रतिशत जीत रिकॉर्ड
भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह निर्णायक मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर भारतीय टीम अब तक कुल 7 वनडे मुकाबले खेल चुकी है और सभी में जीत दर्ज की है। होल्कर स्टेडियम में टीम इंडिया का जीत प्रतिशत 100 है, जो कीवी टीम के लिए चिंता का विषय बन सकता है।
शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम इस मैदान पर अपना आठवां वनडे जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान में उतरेगी।
होल्कर स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
इंदौर का होल्कर स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं माना जाता है। यहां आमतौर पर हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिलते हैं। इस बार भी मुकाबला काली मिट्टी की फ्लैट पिच पर खेला जाएगा, जहां रन बनाना अपेक्षाकृत आसान रहेगा।
हालांकि नई गेंद से शुरुआती ओवरों में गेंदबाजों को हल्की स्विंग मिल सकती है, लेकिन जैसे-जैसे गेंद पुरानी होती जाएगी, बल्लेबाजों के लिए हालात और अनुकूल होते जाएंगे।
मौसम की बात करें तो बारिश की कोई संभावना नहीं है, लेकिन शाम के समय ओस गिरने की उम्मीद है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है।
मैच प्रिडिक्शन: भारत की जीत की संभावना ज्यादा
दूसरे वनडे में हार के बावजूद टीम इंडिया इस मुकाबले में मजबूत दावेदार मानी जा रही है। मैच प्रिडिक्शन के अनुसार यह मुकाबला लगभग 70-30 के अनुपात में भारत के पक्ष में नजर आ रहा है। टॉस की भूमिका अहम होगी, लेकिन मौजूदा फॉर्म और घरेलू परिस्थितियों को देखते हुए भारत की जीत की संभावना ज्यादा मानी जा रही है।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन
डेवोन कॉन्वे, हेनरी निकल्स, विल यंग, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), जेडन लेनॉक्स, जकारी फाउल्क्स, काइल जैमिसन, क्रिस्टिन क्लार्क।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!