प्रभास की अगली मेगा फिल्म ‘स्पिरिट’ की रिलीज डेट अनाउंस

तृप्ति डिमरी संग पहली बार दिखेंगे प्रभास, 5 मार्च 2027 को होगी रिलीज

मुंबई।साउथ सुपरस्टार प्रभास इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘द राजा साब’ को लेकर सुर्खियों में हैं। 9 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई यह फिल्म दर्शकों पर खास असर नहीं छोड़ पाई और इसे लेकर बॉक्स ऑफिस पर भी ज्यादा उत्साह देखने को नहीं मिला। इसी बीच प्रभास ने अपने फैंस को बड़ी खुशखबरी देते हुए अपनी अगली फिल्म ‘स्पिरिट’ की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है।

2027 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी ‘स्पिरिट’

प्रभास की यह बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘स्पिरिट’ 5 मार्च 2027 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के मेकर्स ने 16 जनवरी की शाम सोशल मीडिया पर फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए रिलीज डेट की घोषणा की। इससे पहले 1 जनवरी को डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने प्रभास और तृप्ति डिमरी का पहला पोस्टर जारी किया था, जिसे फैंस से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी।

संदीप रेड्डी वांगा का बिग बजट प्रोजेक्ट

‘एनिमल’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बना चुके संदीप रेड्डी वांगा इस एक्शन-ड्रामा फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘स्पिरिट’ करीब 300 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट में बन रही है। लंबे समय से इस प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा बनी हुई है और फैंस भी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, हालांकि अब यह इंतजार 2027 तक खिंच गया है।

तृप्ति डिमरी नहीं, दीपिका थीं पहली पसंद

फिल्म से जुड़ा एक दिलचस्प पहलू यह भी है कि शुरुआत में ‘स्पिरिट’ में फीमेल लीड के लिए दीपिका पादुकोण को कास्ट किया गया था। लेकिन बाद में उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया गया और उनकी जगह तृप्ति डिमरी को लिया गया। रिपोर्ट्स के अनुसार, दीपिका ने मेकर्स के सामने 8 घंटे की शिफ्ट और फिल्म के प्रॉफिट में हिस्सेदारी की मांग रखी थी, जिसे लेकर बात नहीं बन पाई।

पहली बार साथ नजर आएंगे प्रभास और तृप्ति

इसके बाद मेकर्स ने तृप्ति डिमरी को फीमेल लीड के तौर पर फाइनल किया। यह पहली बार होगा जब प्रभास और तृप्ति एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। अब देखना दिलचस्प होगा कि प्रभास-तृप्ति की यह नई जोड़ी और संदीप रेड्डी वांगा का निर्देशन बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!