धनुष–मृणाल ठाकुर की शादी की अफवाहों पर लगा विराम

14 फरवरी को शादी की खबरें निकलीं बेबुनियाद, सोर्स ने किया खंडन

मुंबई। साउथ सुपरस्टार धनुष इन दिनों किसी फिल्म को लेकर नहीं, बल्कि अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। बीते कुछ समय से उनका नाम ‘सीता रामम’ फेम एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर के साथ जोड़ा जा रहा है। सोशल मीडिया और फिल्मी गलियारों में दोनों के रिलेशनशिप को लेकर लगातार चर्चाएं हो रही थीं, जो अब शादी तक पहुंच गई थीं। हालांकि, इन तमाम अफवाहों पर अब सच्चाई सामने आ गई है।

कहां से शुरू हुईं डेटिंग की चर्चाएं?

धनुष और मृणाल ठाकुर के डेटिंग रूमर्स की शुरुआत कथित तौर पर फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान हुई थी। इसके बाद दोनों को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जाने लगीं। फैंस भी लंबे वक्त से दोनों के रिश्ते पर आधिकारिक पुष्टि का इंतजार कर रहे थे, लेकिन अब तक न तो मृणाल और न ही धनुष ने इस पर कोई बयान दिया था।

14 फरवरी को शादी की खबर ने मचाया हड़कंप

हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि धनुष और मृणाल ठाकुर वेलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि दोनों एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी करने की योजना बना रहे हैं, जिसमें केवल परिवार के करीबी सदस्य ही शामिल होंगे। इस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर तेज हो गया।

‘पूरी तरह बेबुनियाद’ हैं शादी की खबरें

हालांकि, इन सभी अटकलों पर अब विराम लग गया है। डेक्कन हेराल्ड की एक रिपोर्ट में धनुष से जुड़े एक करीबी सोर्स के हवाले से बताया गया कि धनुष और मृणाल ठाकुर की शादी से जुड़ी खबरें पूरी तरह से फर्जी और बेबुनियाद हैं। सोर्स ने यह भी कहा कि इस तरह की अफवाहों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। इस इनकार के बाद फिल्म इंडस्ट्री में चल रही तमाम चर्चाओं पर फिलहाल रोक लग गई है।

वर्कफ्रंट पर व्यस्त हैं दोनों सितारे

काम की बात करें तो धनुष हाल ही में कृति सेनन के साथ फिल्म ‘तेरे इश्क में’ में नजर आए थे और फिलहाल वह अपनी अगली फिल्म ‘कारा’ में व्यस्त हैं। वहीं, मृणाल ठाकुर के लिए यह साल काफी व्यस्त रहने वाला है। उनकी आने वाली फिल्मों में एक्शन-ड्रामा ‘डकैत’, रोमांटिक कॉमेडी ‘दो दीवाने शहर में’, ‘है जवानी तो इश्क होना है’ और हुमा कुरैशी के साथ ‘पूजा मेरी जान’ शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!