
नर्मदापुरम : प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कल, 16 जनवरी को माखननगर में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में लाभार्थी बहनों को एलपीजी गैस रिफिल अनुदान राशि का डायरेक्ट ट्रांसफर करेंगे। इस दौरान ‘सिंगल क्लिक’ के माध्यम से राज्य की 29 लाख बहनों के खातों में सितंबर एवं अक्टूबर 2025 की कुल 90 करोड़ रुपये से अधिक की अनुदान राशि का अंतरण किया जाएगा।
किन्हें मिलेगा लाभ?
इस योजना के तहत तीन श्रेणियों की बहनों को लाभ प्रदान किया जाएगा:
1. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के गैस कनेक्शनधारी।
2. लाडली बहना योजना की लाभार्थी।
3. विशेष पिछड़ी जनजातीय बहनें।
इन सभी हितग्राहियों को प्रति सिलेंडर 450 रुपये में रिफिल करने हेतु सीधी सहायता राशि दी जाएगी।
जिलेवार आंकड़े
· प्रदेश स्तर: 29 लाख लाभार्थी, 90 करोड़ रुपये से अधिक की राशि।
· नर्मदापुरम जिला: लगभग 51,000 हितग्राही लाभान्वित होंगी, जिनके खातों में कुल 1.66 करोड़ रुपये की राशि सीधे अंतरित की जाएगी।
पारदर्शिता और सुगमता का नया अध्याय
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के इस ‘सिंगल क्लिक अभियान’ का उद्देश्य सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे और पारदर्शी तरीके से लाभार्थियों तक पहुंचाना है। डिजिटल प्रणाली के माध्यम से यह अंतरण मध्यस्थता के बिना और त्वरित होगा, जिससे बहनों को समय पर पूरी सहायता मिल सकेगी।
मुख्यमंत्री ने इस पहल को ‘महिला सशक्तिकरण और कल्याण की दिशा में एक ठोस कदम’ बताते हुए कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि हर घर में ऊर्जा की पहुंच सुगम और किफायती हो, ताकि महिलाओं का जीवन स्तर ऊंचा उठ सके।
कल के इस कार्यक्रम में जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में लाभार्थी बहनें उपस्थित रहेंगी। इसके साथ ही राज्य के अन्य जिलों में भी यह अनुदान राशि समान प्रक्रिया से अंतरित कर दी जाएगी।