
माखन नगर। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे से पहले सुरक्षा और प्रोटोकॉल को लेकर गंभीर लापरवाही सामने आई है। माखन नगर क्षेत्र के आसमान में पिछले दो दिनों से एक जनरल एविएशन प्लेन लगातार चक्कर लगाता देखा गया, जबकि सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि किसी भी जिम्मेदार अधिकारी को यह तक पता नहीं कि यह विमान किस अनुमति से और किस उद्देश्य से उड़ान भर रहा है।
मुख्यमंत्री जैसे संवेदनशील वीवीआईपी कार्यक्रम से पहले बिना स्पष्ट अनुमति के विमान की उड़ान सीधे-सीधे सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन मानी जा रही है। बावजूद इसके, न तो जिला प्रशासन और न ही पुलिस या एयर ट्रैफिक से जुड़ा कोई विभाग स्थिति स्पष्ट कर सका।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह विमान जिला रायसेन के जनपद बाड़ी अंतर्गत किसी ग्राम पंचायत से उड़ान भर रहा है। बताया जा रहा है कि विमान किसी पटेल नामक व्यक्ति द्वारा लाया गया है, जो कथित तौर पर ट्रेनी पायलट है और उड़ान का अभ्यास कर रहा है। सवाल यह उठता है कि क्या मुख्यमंत्री के दौरे से पहले ट्रेनी पायलट को खुलेआम अभ्यास की अनुमति दी जा सकती है?
इस पूरे मामले पर माखन नगर तहसीलदार महेंद्र सिंह चौहान ने देनवापोस्ट को बताया कि,
“मामले की जानकारी मिलते ही जांच की जा रही है। संबंधित व्यक्ति को नोटिस जारी किया जाएगा और मुख्यमंत्री कार्यक्रम तक विमान की उड़ान पर रोक लगाने की कार्रवाई की जाएगी।”
हालांकि प्रशासन की यह प्रतिक्रिया तब आई है जब दो दिनों तक विमान आसमान में उड़ता रहा और किसी भी विभाग ने समय रहते संज्ञान नहीं लिया।
यह स्थिति जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली और सुरक्षा तैयारियों पर बड़ा प्रश्नचिन्ह खड़ा करती है।
सबसे बड़ा सवाल यह है कि—
बिना स्पष्ट अनुमति विमान किस एयरस्पेस में उड़ रहा था?
क्या एटीसी या जिला प्रशासन को इसकी पूर्व सूचना दी गई थी?
मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात एजेंसियों ने इसे पहले क्यों नहीं रोका?
अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन केवल नोटिस जारी कर औपचारिकता निभाता है या इस गंभीर चूक पर ठोस कार्रवाई भी होती है।