
माखननगर। नशा-मुक्त समाज और स्वस्थ भारत के संकल्प को सशक्त करने के उद्देश्य से श्री माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय महाविद्यालय, माखननगर में स्वामी विवेकानंद जयंती युवा दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित युवा रेड क्रॉस सेवा सप्ताह के अंतर्गत जागरूकता एवं सेवा कार्यों का आयोजन किया गया।
भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, मध्यप्रदेश राज्य शाखा के मार्गदर्शन एवं महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. नीता चौबे के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा सेवा सप्ताह के चतुर्थ दिवस पर नशा-मुक्ति विषय पर प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया।
नाटक के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने “स्वस्थ युवा, स्वस्थ भारत” का संदेश देते हुए समाज को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया।
नुक्कड़ नाटक में छात्र स्वस्तिक रावत एवं छात्रा चांदनी ने अपने सशक्त अभिनय से उपस्थित जनसमुदाय को गहराई से प्रभावित किया। नाटक में यह संदेश दिया गया कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि परिवार और समाज की नींव को भी कमजोर करता है।
सेवा सप्ताह के पंचम दिवस को सेवा कार्य दिवस के रूप में मनाया गया, जिसके अंतर्गत महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं प्राध्यापकों ने आसरा वृद्धाश्रम, रेवा संगम बांद्रा भान पहुंचकर वृद्धजनों की सेवा की। इस दौरान वृद्धजनों से संवाद, सहयोग एवं सेवा कार्य कर सामाजिक संवेदनशीलता का परिचय दिया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ. धर्मेंद्र सिंह चौहान एवं डॉ. कविता दुबे (कार्यक्रम अधिकारी), डॉ. राजकुमार पटवा, डॉ. मनीष शर्मा, डॉ. क्षमा मेहरा, डॉ. आकांक्षा यादव तथा प्रो. शिवानी मालवीय ने सक्रिय सहभागिता निभाई।
कार्यक्रम के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि नशा-मुक्ति और सेवा भावना ही सशक्त, संस्कारित और जागरूक समाज की आधारशिला है, जिसमें युवाओं की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है।