
गंदे फ्लोर को साफ करने का तरीका
घर के फ्लोर पर रोज झाड़ू-पोछा लगाने के बावजूद कई बार पीलेपन, दाग-धब्बे और गंदगी की वजह से फ्लोर अपनी चमक खो देता है। ऐसे में मेहमानों के सामने घर का इम्प्रेशन भी खराब हो सकता है। अगर आप भी नेचुरल तरीके से करें फर्श को चकाचक बनाना चाहते हैं, तो कुछ आसान घरेलू नुस्खों से इसे नई जैसी चमक दी जा सकती है।
सिरका और बेकिंग सोडा का मिक्सचर
आधी बाल्टी पानी में 1 चम्मच सिरका, 2 चम्मच बेकिंग सोडा और 1 चम्मच डिशवॉश लिक्विड डालकर अच्छी तरह मिला लें। इस मिक्सचर से फ्लोर पर पोछा लगाने से दाग-धब्बे और पीलेपन को हटाने में मदद मिलती है।
करेले के छिलकों का पेस्ट
करेले के छिलकों को पीसकर पेस्ट बना लें और पानी में मिलाकर फ्लोर पर पोछा लगाएँ। यह नुस्खा फ्लोर को नेचुरल तरीके से फर्श की सफाई नेचुरल चमक देने में मददगार साबित हो सकता है।
लौंग का पानी
6 लौंग को कूटकर पाउडर बना लें। इसे एक गिलास पानी में डालकर उबालें और जब पानी आधा रह जाए तो इसे आधी बाल्टी पानी में मिलाकर पोछा करें। लौंग का यह घोल बैक्टीरिया हटाने और फ्लोर को शाइन देने में असरदार है।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। Denvapost किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।