Chhindwada News : पुलिस ने 3 घंटे में किया कमाल! तामिया के जंगलों से अपहृत 2 वर्षीय मासूम बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

मध्य प्रदेश में छिंदवाड़ा पुलिस ने एक बड़ा कारनामा कर दिखाया है। रायसेन से अगवा किए गए दो साल के मासूम को सिर्फ तीन घंटे में सकुशल बरामद कर लिया गया। पुलिस ने तामिया के एक गांव से दो अपहरणकर्ताओं को धर दबोचा।

बता दें कि गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात रायसेन जिले के पालोहा गांव से एक बच्चा अगवा कर लिया गया। बच्चा योगेंद्र पटेल का बेटा है और सिर्फ दो साल का है। अज्ञात बदमाशों ने फिरौती की मांग भी की थी। रायसेन पुलिस ने तुरंत छिंदवाड़ा पुलिस को इनपुट दिया कि आरोपी तामिया की तरफ भागे हैं। जैसे ही जानकारी मिली, छिंदवाड़ा के एसपी अजय पांडे खुद फील्ड में उतर गए। उन्होंने रात में ही विशेष टीम को लेकर तामिया रवाना किया। थाना तामिया प्रभारी आशीष जैतवार को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए। तकनीकी टीम ने मोबाइल लोकेशन ट्रैक की, और पता चला कि आरोपी तामिया के साझकुई गांव में हैं।

बच्चा नींद की गोली खाकर बेसुध मिला

पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो आरोपी बच्चा लेकर एक परिचित के घर में रुके थे। बच्चे को शांत रखने के लिए नींद की गोली दी गई थी। पुलिस ने घेराबंदी कर बच्चे को सकुशल बरामद किया। दो आरोपी मौके से गिरफ्तार हुए। उनकी पहचान राहुल पटेल (30) निवासी – करोला, जिला रायसेन और उमेश गौर (22) निवासी – करोला, थाना बेगमगंज, रायसेन के रूप में की गई। दोनों ने कुबूल किया कि उन्होंने फिरौती के इरादे से बच्चे का अपहरण किया था। पूछताछ में एक और साथी अन्नू पटेल का नाम भी सामने आया है।

एसपी अजय पांडे ने बताया कि बच्चा सलामत मिल जाए, बस यही लक्ष्य था। टीम ने शानदार समन्वय दिखाया और समय पर सफलता पाई। बच्चे और आरोपियों को अब रायसेन पुलिस को सौंप दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!