Makhannagar News : राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का गरिमामय समापन

श्री माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय महाविद्यालय माखन नगर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई क्रमांक एक  के सात दिवसीय विशेष शिविर का गरिमामय समापन महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ नीता चौबे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ,  समापन अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई सलाहकार समिति के मुख्य परामर्श दाता  मनीष चतुर्वेदी मुख्य अतिथि, विशेष आमंत्रित आमंत्रित अतिथि  प्रशांत सोनी,  राष्ट्रीय सेवा योजना जिला संगठक प्रो डी एस खत्री,  महाविद्यालय के नोडल अधिकारी प्रो आर के चौकीकर, शिविर सहायक राजकुमार पटवा,  माध्यमिक विद्यालय की प्रधान पाठक श्री मती रागिनी शर्मा, शिक्षक  संतोष कुमार अहिरवार, पीएम श्री, शासकीय नर्मदा स्नाकोत्तर महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुनिल दिवाकर, ग्रंथपाल अजय मेहरा , भूतपूर्व स्वयं सेवक ok राकेश दायमा एवं ग्रामीण जनों की उपस्थिति में राष्ट्रीय सेवा योजना के मुख्य ध्वज को उतारा गया तत्पश्चात विद्या की देवी मां सरस्वती एवं युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर समापन समारोह का शुभारंभ किया गया। सात दिवसीय विशेष शिविर का संक्षिप्त प्रतिवेदन प्रो आर एस पटेल  द्वारा शिविर का संक्षिप्त प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया स्वयंसेवकों द्वारा सरस्वती वंदना अतिथियों के लिए स्वागत गीत एवं एन एस एस लक्ष्य गीत एवं अन्य गीत प्रस्तुत किए    शिविरार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए अतिथियों ने अपने उद्बोधन में  शिविरार्थियों द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की । शिविर दल नायक स्वस्तिक रावत उप  दल नायक अमन कीर एवं उत्तम अहिरवार, शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले  शिविरार्थी राजाराम उईके का प्रमाण पत्र एवं शील्ड प्रदान कर सम्मान किया गया तथा सभी स्वयंसेवकों को शिविर प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन दल नायक स्वस्तिक रावत तथा कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों के प्रति आभार प्रो. आर एस पटेल द्वारा व्यक्त किया गया , कन्या भोजन उपरांत सभी अतिथियों को भोजन कराया गया, सायं काल कैंप फायर कर समाज में फैली बुराइयों को समाप्त करने एवं जागरूक करने हेतु स्वयं सेवकों ने संकल्प लिया। समापन कार्यक्रम के अंत में प्रधान पाठक श्रीमती रागिनी शर्मा, शिक्षक संतोष कुमार अहिरवार द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई कार्यक्रम अधिकारी प्रो आर एस पटेल, सहायक राजकुमार पटवा, अशोक पाटिल को साल श्रीफल एवं समस्त स्वयंसेवकों को उपहार स्वरूप पेन सप्रेम भेंट कर विदाई दी गई इस अवसर पर स्वयंसेवक एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!