बदलाव: 9वीं में गणित का पेपर चयनित स्टैंडर्ड और बेसिक गणित के अनुसार होगा

नर्मदापुरम: तीन महीने तक स्कूलों का संचालन होने के बाद अब छात्रों का बौद्धिक स्तर परखने परीक्षा की तैयारियां शुरू हो गई हैं। 9वीं से 12 वीं तक के विद्यार्थियों के लिए 18 सितंबर से त्रैमासिक परीक्षा होगी। इस बार 9वीं में गणित विषय की परीक्षा विद्यार्थियों द्वारा माध्यमिक शिक्षा मंडल के नामांकन में चयनित स्टैंडर्ड गणित और बेसिक गणित के अनुसार होगी। वहीं त्रैमासिक परीक्षा के परिणाम 10 अक्टूबर तक विमर्श पोर्टल पर प्रविष्ट करने के निर्देश हैं। इस बार मंडल द्वारा दिव्यांग श्रेणी के संबंध में अलग से निर्देश जारी करते हुए त्रैमासिक परीक्षा में दिव्यांग श्रेणी के विद्यार्थियों को सुविधाएं होंगी।

9वीं और 10वीं की परीक्षा भी 18 से: 9वीं एवं 10वीं की त्रैमासिक परीक्षाएं 18 सितंबर से शुरू होकर 27 सितंबर तक चलेगी। परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक होगी। 18 सितंबर को पहला पेपर हिंदी विषय का होगा। इसके बाद 19 सितंबर को अंग्रेजी, 20 सितंबर को विज्ञान, 21 सितंबर को संस्कृत, 23 सितंबर को गणित बेसिक और स्टैंडर्ड, 24 सितंबर को सामाजिक विज्ञान, 25 सितंबर को एनएसक्यूएफ के समस्त विषय आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, 26 सितंबर को पेंटिंग, गायन-वादन, तबला, कप्यूटर, पखावज और 27 सितंबर को उर्दू का पेपर होगा।

दो पालियों में होंगे पेपर

कक्षा 11 एवं 12वीं की त्रैमासिक परीक्षाओं का आयोजन 18 सितंबर से किया जाएगा। 28 सिंतबर तक परीक्षाएं संचालित होंगी। परीक्षा दो पॉलियों में संचालित की जाएगा। पहली पॉली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पॉली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी। परीक्षा में पहला पेपर 18 सिंबतर को मनोविज्ञान, भौतिक शास्त्र, अर्थशास्त्र का होगा। 19 सिंतबर को ड्राइंग एंड डिजाइन, हिंदी, 20 सितंबर को बायोटेकनालॉजी, गायन वादन, अंग्रेजी, 21 सितंबर को इंफॉरमेटिक प्रेक्टिसेस, राजनीति शास्त्र, जीवन विज्ञान, 23 सितंबर रसायन शास्त्र, इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, 24 सितंबर को सामाज शास्त्र, गणित, 25 सितंबर संस्कृत, एनएसक्यूएफ के समस्त विषय, शरीरिक शिक्षा, 26 सितंबर को क्रॉप प्रोडक्शन एंड हार्टिकल्चर, स्टिल लाइफ एंड डिजाइन, शरीर रचना क्रिया विज्ञान एवं स्वास्थ्य, 27 सितंबर को लेखाशास्त्र, कृषि, भूगोल, 28 सितंबर को उर्दू, मराठी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!