UP: मानसून फिर रास्ता भटका, 24 घंटे में लौटने के आसार, फिलहाल उमस और तेज धूप ने किया बेहाल

Monsoon will come back again in next 24 hours.

कुछ दिनों तक राहत की बारिश के बाद लोगों को फिर से उमस और गर्मी बेहाल कर रही है। मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार तक ऐसा ही मौसम रहने के आसार हैं। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, मानसून टर्फ अपनी सामान्य स्थिति से थोड़ा दक्षिण में होने के कारण प्रदेश में वर्षा के वितरण एवं तीव्रता में आंशिक कमी आई है।

अब बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब का क्षेत्र बन रहा है, जो आगामी 24 घंटों के बाद प्रदेश को प्रभावित करेगा। 18 अगस्त से प्रदेश में वर्षा के क्षेत्रीय वितरण एवं तीव्रता में वृद्धि होने की संभावना है।

शुक्रवार को प्रदेश में कहीं-कहीं छिटपुट बरसात हुई, लेकिन उमस और धूप के कारण दिन का पारा सामान्य से अधिक ही रहा। दिन का तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस तक अधिक दर्ज हुआ।

वाराणसी में अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री रहा। रात का पारा भी सामान्य से 4.4 डिग्री सेल्सियस तक अधिक रहा। लखीमपुर खीरी में न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो प्रदेश में सर्वाधिक रहा। लखनऊ में भी जबरदस्त उमस रही। आर्द्रता 94 फीसदी दर्ज की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!