हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 15 घायल

भीड़ पर काबू न पाने से मचा हड़कंप, प्रशासन मौके पर मौजूद


हरिद्वार/उत्तराखंड।
हरिद्वार के प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में रविवार सुबह भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई। इस हृदयविदारक हादसे में 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 15 अन्य घायल हुए हैं। घटना उस समय हुई जब मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ एकत्र थी और व्यवस्थाएं चरमरा गईं।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मंदिर में रविवार सुबह दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ पर काबू नहीं पाया जा सका। अचानक धक्का-मुक्की शुरू हुई और देखते ही देखते स्थिति बेकाबू होकर भगदड़ में बदल गई।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है।

हरिद्वार जिला प्रशासन ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है और हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। मंदिर प्रबंधन व सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि यह कोई पहला मौका नहीं है जब धार्मिक स्थलों पर भीड़ प्रबंधन को लेकर लापरवाही सामने आई हो।

फिलहाल, घायलों का इलाज चल रहा है और कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

खबर अपडेट की जा रही है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!