नर्मदापुरम : शासन के निर्देशानुसार रबी विपणन वर्ष 2025–26 में 15 मार्च से जिले के ई उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत 64988 किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का कार्य किया जा रहा है। शनिवार को 632 किसानों द्वारा स्लॉट बुक किया गया एवं 88 मी.ट स्कंद का उपार्जन हुआ।
जिला आपूर्ति अधिकारी रश्मि साहू ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिले में स्थापित 171 उपार्जन केन्द्रों पर शनिवार तक कुल 38414 किसानों के द्वारा अपना स्लॉट बुक किया गया है जिनमें से 26791 किसानों से 278394 मीट्रिक टन गेहूं की खरीदी की जा चुकी है। उपार्जित स्कंद्ध की भुगतान योग्य राशि के विरूद्ध 535.16 करोड़ रूपये का भुगतान किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि परिवहन व्यवस्था को भी सुचारू रूप से संचालित किया जा रहा है, जिसमें कुल उपार्जित स्कंद के विरुद्ध 264969 मीट्रिक टन (96.37%) मात्रा का परिवहन किया जा चुका है। वर्तमान में 257875 मीट्रिक टन उपज की मात्रा स्वीकृत हो चुकी है और WHR (वेयरहाउस रसीद) के अंतर्गत 179768 मीट्रिक टन संग्रहित की गई है।