Makhan nagar : श्री माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय महाविद्यालय माखन नगर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत कारगिल विजय दिवस मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ नीता चौबे , महाविद्यालय के आजादी का अमृत महोत्सव संयोजक आर के चौकीकर एवं स्टाफ द्वारा राष्ट्र कवि श्री माखनलाल चतुर्वेदी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई कार्यक्रम अधिकारी प्रो आर एस पटेल ने कारगिल विजय दिवस क्यों मनाया जाता है। इस संबंध में जानकारी प्रदान की, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई जिला संगठक प्रो. डी एस खत्री ने कहा कि विद्यार्थियों को देश सेवा के लिए सदैव समर्पित रहना चाहिए। तत्पश्चात माखन नगर के सेना से सेवानिवृत्त महेन्द्र कुमार तिवारी का सम्मान पुष्प हार एवं साल श्री फल मिठाई भेंट कर सम्मानित किया गया। तिवारी जी द्वारा अपने फौजी कार्यकाल के अनुभव राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवकों से साझा किए। जब महेन्द्र कुमार तिवारी का सम्मान किया जा रहा था तब उन्होंने भारत माता का जयघोष किया । उपस्थित विद्यार्थियों एवं महाविद्यालय स्टाफ को उनके निवास पर ही स्वल्पाहार कराया गया। इस कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में खेल अधिकारी राजकुमार पटवा, रासेयो इकाई दो कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनिता साहू, डॉ मीनू सिंह, डॉ सुमन अवस्थी, ग्रन्थपाल अजय मेहरा, अशोक मेहर ने अपनी भूमिका निभाई।