100 करोड़ मिले जब यह तंत्र चले , मोहन यादव पर्ची के मुख्यमंत्री जीतू पटवारी बोले

नर्मदापुरम : मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव की सरकार के 9 माह के कार्यकाल में चुनाव में किए गए। एक भी वादे पर एक कदम आगे नहीं बढ़े। दो बार हमने विधानसभा सत्र में एक ही सवाल किया कि मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना में ₹3000 देने वचन पत्र में जो भी वादे किए थे। उन पर काम कब होगा तो मुख्यमंत्री बोलते हैं कि वचन पत्र गीता और रामायण की तरह पवित्र हैं,उसका अक्षरश:  पालन किया जाएगा। मैं समझता हूं  किसी भी सरकार के लिए 9 माह का कार्यकाल पर्याप्त समय होता है। अपने वचन पत्र पर काम करने की शुरुआत करने का।

यह बात मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी यहां एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता मीडिया से कहीं। वे यहां किसान न्याय यात्रा ट्रैक्टर रैली में शामिल होने आए थे। इस अवसर पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार, जिले के प्रभारी संजय शर्मा, विधायक आरिफ मशहूर, जिला अध्यक्ष शिवाकांत पांडे, माणक अग्रवाल सहित अनेक युवा और वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। जीतू पटवारी ने मोहन यादव को पर्ची मुख्यमंत्री बताते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में बढ़े हैं, भ्रष्टाचार चरम पर ,दलित आदिवासियों पर अत्याचार बढ़े, ढाई हजार करोड़ रुपये हर माह कर्ज लेकर काम चल रहे है।

मुख्यमंत्री के पास ना कोई विजन ना ही डिलीवरी

कांग्रेस  प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री के पास ना तो कोई विजन है और ना ही डिलीवरी। यह केवल प्रवचनकारी मुख्यमंत्री है। प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति पर इस वक्त ₹60000 का कर्ज है। सरकार का कोई चेहरा नहीं हैं । शराब माफिया, भू माफिया, खनिज माफिया,  रेत माफिया ,परिवहन माफिया, शिक्षा माफिया और अब प्रशासनिक माफिया भी हावी है। बिना पैसे दिए ना कलेक्टर को और ना ही किसी प्रशासनिक अधिकारी की नियुक्ति होती है। वल्लभ भवन करप्शन का अड्डा बन गया है।

किसानों को दाम चाहिए

जीतू पटवारी ने कहा कि लगभग 20 वर्ष शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री रहे ,कहते थे किसानों की आय दुगनी कर दूंगा। खेती को लाभ का धंधा बनाएंगे ,आज हालात यह है कि गेहूं का 2700 और धान का 3100 देने का वादा भी नहीं निभाया। कांग्रेस ने आवाज उठाई तो समर्थन मूल्य पर सोयाबीन 4890 रुपए में खरीदने को कहा।क्यों खरीदें ? सरकारी आंकड़े बताते हैं कि सोयाबीन की लागत की 4400 आती है ऐसे में किसान 5 माह केबल 400 रुपए प्रति क्विटंल ही कमाएगा  क्या? इससे ज्यादा तो एक मजदूर कमा लेता है।

किसानों के आंसू नहीं पोंछ रही सरकार

विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने कहा कि केंद्र की नल जल योजना में हजारों करोड़ों रुपए का घोटाला हुआ है। किसान परेशान है, किसानों के आंसू सरकार नहीं पोंछ पा रही है। इटारसी की मंडी में दूसरे जिलों से भी किसान अपनी उपज लेकर आते हैं। सोयाबीन उत्पादक मध्य प्रदेश में किसानों को लागत भी नहीं मिल पा रही है।शिवराज सिंह और मोहन यादव के बीच पटरी नहीं बैठ रही है ।हम किसानों की लड़ाई लड़ने आए हैं और उसे आगे भी जारी रखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!