
इटारसी । सिल्वर मिस्ट रिटेल प्राइवेट लिमिटेड रेत कंपनी ने अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) निधि से डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल, इटारसी में 10 किलोवाट क्षमता का बैटरीयुक्त सोलर प्लांट स्थापित किया। इसी क्रम में शहर की सेवाभावी संस्था गुरु नानक पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल को विद्यार्थियों के लिए 10 कंप्यूटर भी भेंट किए गए।
सोलर प्लांट का उद्देश्य अस्पताल के क्रिटिकल वार्ड में बिजली कटौती के दौरान भी निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करना है। बैटरीयुक्त सिस्टम होने के कारण यह बिजली को संग्रहित करके जरूरत पड़ने पर उपलब्ध कराएगा।
कार्यक्रम का आयोजन डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल परिसर में हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीताशरण शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) टी. प्रतीक राव (IAS), तहसीलदार शक्ति तोमर, अस्पताल अधीक्षक डॉ. राकेश चौधरी, सभापति पार्षद राकेश जाधव, समाजसेवी राजेंद्र सिंह सलूजा, हरप्रीत सिंह छाबड़ा एवं सिल्वर मिस्ट रिटेल के प्रतिनिधि साकिब अहमद उपस्थित रहे।

विधायक डॉ. शर्मा ने कहा, “इस सोलर प्लांट से अस्पताल में बिजली का बैकअप हमेशा बना रहेगा और मरीजों को किसी भी परिस्थिति में असुविधा नहीं होगी।”
एसडीएम टी. प्रतीक राव ने बताया कि अस्पताल निरीक्षण के दौरान क्रिटिकल वार्ड में बिजली की समस्या देखकर सोलर प्लांट लगवाने का निर्णय लिया गया, जिसे सिल्वर मिस्ट कंपनी के CSR सहयोग से पूरा किया गया।
कंपनी के प्रतिनिधि साकिब अहमद ने कहा कि उनकी कंपनी हमेशा सामाजिक कार्यों में अग्रणी रही है। इस बार CSR निधि से लगभग 11 लाख रुपये का सोलर प्लांट और 2.5 लाख रुपये के कंप्यूटर प्रदान किए गए हैं, और आगे भी ऐसे कार्य जारी रहेंगे।
अस्पताल अधीक्षक डॉ. राकेश चौधरी ने कंपनी का आभार व्यक्त करते हुए इसे शहर के लिए सराहनीय पहल बताया।
