माखन नगर में युवक की नृशंस हत्या, कुएं में मिला शव

मोबाइल कॉल के बाद घर से निकला था मृतक, तीन नामजद आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज


नर्मदापुरम। माखन नगर थाना क्षेत्र में एक युवक की नृशंस हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ग्राम गुज़रवाड़ा मरघटा के पास से सूखा कुएं से 21 वर्षीय युवक का शव बरामद होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान संजय कहार (21 वर्ष) निवासी सिलारी कॉलोनी, माखन नगर के रूप में हुई है। मृतक के मामा देवेन्द्र कहार की शिकायत पर माखन नगर थाने में अपराध क्रमांक 831/25 धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।


शिकायतकर्ता के अनुसार 28 दिसंबर 2025 की रात करीब 9.30 बजे संजय के पास सागर कुचबंदिया का फोन आया, जिसमें उसे मिलने के लिए बुलाया गया। इसके बाद संजय घर से निकल गया, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। परिजनों ने तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।


29 दिसंबर की रात करीब 3 बजे पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम गुजरवाड़ा मरघटा के एक कुएं में शव पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस और परिजनों ने शव की पहचान संजय के रूप में की। शव को कुएं से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। परिजनों का आरोप है कि संजय की छाती, पेट और सिर पर गंभीर चोट के निशान थे, जिससे स्पष्ट होता है कि उसकी बेरहमी से हत्या की गई।


एफआईआर में सागर कुचबंदिया, उसका भाई पारस कुचबंदिया तथा कुलदीप अहिरवार (डोंगा मोहल्ला) को नामजद आरोपी बनाया गया है। आरोप है कि तीनों ने मिलकर संजय के साथ मारपीट कर उसे धारदार हथियार से घायल किया और शव को कुएं में फेंक दिया।


माखन नगर थाना प्रभारी के अनुसार मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!