
नई दिल्ली। मोबाइल रिचार्ज प्लान लगातार महंगे होते जा रहे हैं, ऐसे में यूजर्स के लिए एक सस्ता और कारगर तरीका सामने आया है, जिसके जरिए सिर्फ 44 रुपये में पूरे साल Jio सिम को एक्टिव रखा जा सकता है। यह तरीका खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद है, जो अपने एक्स्ट्रा या सेकेंडरी नंबर को सिर्फ चालू रखना चाहते हैं।
इस तरीके से न तो आपका नंबर बंद होगा और न ही किसी और को अलॉट किया जाएगा। साथ ही, यूजर्स को इनकमिंग कॉल और OTP मिलते रहेंगे। हालांकि, इस प्लान से आउटगोइंग कॉल या मैसेज की सुविधा नहीं मिलेगी।
क्यों जरूरी है रिचार्ज?
Jio की शर्तों के मुताबिक, अगर किसी नंबर पर 90 दिनों तक कोई रिचार्ज नहीं कराया जाता, तो कंपनी उस नंबर को बंद कर उसे किसी दूसरे ग्राहक को अलॉट कर सकती है। इसी वजह से यूजर्स को मजबूरी में महंगे प्लान लेने पड़ते हैं।

44 रुपये में कैसे रहेगा सिम सालभर एक्टिव?
दरअसल, Jio का 11 रुपये का डेटा पैक इस काम के लिए सबसे सस्ता और आसान विकल्प है। अच्छी बात यह है कि इस पैक को लेने के लिए किसी बेस प्लान की जरूरत नहीं होती।
11 रुपये के इस रिचार्ज में मिलता है:
1 घंटे के लिए 10GB हाई-स्पीड डेटा
अगले 90 दिनों तक नंबर एक्टिव रहने की वैधता क्योंकि यह रिचार्ज यह साबित करता है कि नंबर इस्तेमाल में है, इसलिए कंपनी इसे एक्टिव मानती है।
सालभर का गणित
90 दिन × 4 बार = 360 दिन
11 रुपये × 4 = 44 रुपये
इस तरह साल में चार बार 11 रुपये का रिचार्ज कराकर आप अपने Jio सिम को पूरे साल चालू रख सकते हैं।
किन यूजर्स के लिए है यह तरीका फायदेमंद?
जिनके पास दो या उससे ज्यादा सिम हैं
जो नंबर सिर्फ OTP, बैंकिंग या इनकमिंग कॉल के लिए रखते हैं
जो महंगे अनलिमिटेड प्लान से बचना चाहते हैं।
ध्यान रखने वाली बातें
इस रिचार्ज से कॉल या SMS की सुविधा नहीं मिलेगी। यह तरीका सिर्फ नंबर को एक्टिव रखने के लिए है। कंपनी की पॉलिसी समय-समय पर बदल सकती है।
कम खर्च में सिम को चालू रखने का यह तरीका आज के महंगे रिचार्ज दौर में यूजर्स के लिए बड़ी राहत माना जा रहा है।